भागीरथपुरा में नर्मदा लाइन की टेस्टिंग आज, कलेक्टर और निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, पानी न पीने की हिदायत

इंदौर। शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। 7 जनवरी 2026 को कलेक्टर शिवम वर्मा और निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने लगातार दूसरे दिन सुबह-सुबह प्रभावित बस्तियों और कॉलोनियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर चल रहे सुधार कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर और निगमायुक्त ने रेडवाल कॉलोनी, ईंट का भट्टा, बगिया रोड और आसपास के क्षेत्रों में सीवरेज और नर्मदा लाइन के लीकेज सुधार कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। प्रशासन का पूरा जोर इस बात पर है कि क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जा सके।

दोपहर 12:30 बजे होगी टेस्टिंग, पानी के इस्तेमाल पर रोक

निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने जानकारी दी कि आज दोपहर 12:30 बजे भागीरथपुरा पानी की टंकी से क्लोरीनेशन के साथ नर्मदा जलप्रदाय की टेस्टिंग की जाएगी। यह टेस्टिंग यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लाइनों में कोई लीकेज या क्रॉस-कनेक्शन तो नहीं बचा है।

इस टेस्टिंग के मद्देनजर निगम प्रशासन द्वारा झोन 04 के वार्ड-11 और पूरे भागीरथपुरा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निगम की टीमें घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दे रही हैं। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए लगातार अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है।

“टेस्टिंग के दौरान नागरिक अपने घरों में नर्मदा लाइन की टोंटी बंद रखें और इस पानी का उपयोग बिल्कुल न करें। पीने और अन्य कार्यों के लिए टैंकरों से पर्याप्त पानी सप्लाई किया जा रहा है।” — क्षितिज सिंघल, निगम आयुक्त

टैंकरों से जारी है पानी की सप्लाई

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय रहवासियों से बात कर पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक लाइनें पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं हो जातीं, तब तक टैंकरों के माध्यम से ही जलप्रदाय जारी रहेगा। नागरिकों ने टैंकर व्यवस्था पर संतोष जताया है।

प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपील की है कि टैंकर से मिल रहे पानी को भी उबालकर और छानकर ही पीने के लिए इस्तेमाल करें। गौरतलब है कि क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायतों के बाद से ही जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें युद्धस्तर पर सुधार कार्य में जुटी हुई हैं और हर दिन मॉनिटरिंग की जा रही है।