इंदौर: भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में हर्ष फायरिंग, मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी थे मौजूद

इंदौर में रसूखदारों के आयोजनों में नियमों की अनदेखी का एक और मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में खुलेआम हर्ष फायरिंग की गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात 5 नवंबर को तेजाजी नगर क्षेत्र से गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट के लिए निकली थी। इस भव्य आयोजन में शहर के कई नामचीन चेहरे और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। बारात में जमकर आतिशबाजी हो रही थी, तभी जश्न के माहौल में गोलियां चलाकर हर्ष फायरिंग की गई।

मेयर समेत कई बड़े नेता थे शामिल

वायरल वीडियो और मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह फायरिंग हुई, उस समय इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी बारात में मौजूद थे। मेयर का बारात में नाचते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

इसके अलावा राऊ विधायक के प्रतिनिधि और कई स्थानीय पार्षद भी इस आयोजन का हिस्सा थे। इतने वीआईपी लोगों की मौजूदगी के बावजूद सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर फायरिंग की गई।

सूत्रों का कहना है कि बारात में एक शराब माफिया और महू के एक कुख्यात गैंगस्टर का बेटा भी मौजूद था। आरोप है कि शराब कारोबार और भाजपा से जुड़े एक नेता ने ही अपनी बंदूक और पिस्तौल से हवा में फायर किए। हालांकि, बारात में शामिल भाजपा पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

पुलिस का बयान: जांच के बाद होगी कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

“वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता परखने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।” — राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच)

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इंदौर में हर्ष फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। करीब एक महीने पहले भी भाजपा और करणी सेना से जुड़े नेता पृथ्वी सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बारात में फायरिंग करते नजर आए थे। उस मामले में खजराना पुलिस ने आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी।

जांच में पुष्टि हुई थी कि फायर पृथ्वी सिंह ने ही किया था, जिन्हें इंदौर-5 के विधायक का करीबी माना जाता है। टीआई मनोज सेंधव के अनुसार, उस मामले में इस्तेमाल बंदूक लाइसेंसी थी और वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अब देखना होगा कि भाजयुमो अध्यक्ष की बारात में हुई इस फायरिंग पर पुलिस क्या कदम उठाती है।