Indore News : मंगलवार देर शाम इंदौर के विजयनगर स्थित शगुन टॉवर के चौथे माले पर आग लगने की घटना सामने आई। आग लगते ही बिल्डिंग में धुआं भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि शगुन टॉवर, जो रसोमा चौराहे के पास स्थित है, में आग की सूचना विजयनगर चौराहे पर खड़ी दमकल की गाड़ी को दी गई। दमकल टीम ने महज 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर आग को शुरुआती स्तर पर ही नियंत्रित कर लिया, जिससे स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया गया।
सुरक्षित निकाले गए लोग
आग के कारण टॉवर में धुआं भरने से तीन से चार लोग अंदर फंस गए थे। दमकलकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी
शगुन टॉवर में आग की खबर फैलते ही, कलेक्टर आशीष सिंह, एडीशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह और आईपीएस अधिकारी आदित्य पटोले भी मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। नगर निगम द्वारा एक क्रेन भी बुलाई गई ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके, पर फायर ब्रिगेड टीम ने सीढ़ियों के रास्ते ही सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में सफलता हासिल की।