आज रामनवमी के पवन पर्व पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी धंस गई। इसके चलते करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए। जैसे ही इस बात की सुचना मिली वैसे ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं जानकारी के मुताबिक आज 11.30 बजे के लगभग पटेल नगर में हुए हादसे के चार घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इंदौर बावड़ी हादसे में अब तक 11 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने मीडिया से बातचीत में 12 मौतों की संभावना जताई है।
जिसमे अब तक 18 से अधिक लोगो को जिंदा निकाला गया जिनका एप्पल अस्पताल में उपचार जारी है । जबकि सात शव अब तक निकाले जा चुके है ये जिसमे 6 महिला और एक पुरुष है जिनकी पहचान नही हुई है । वही अब मृतकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि घटना के समय 30 से अधिक लोग मौके पर हवन कर रहे थे । बचाओ कार्य में अब जिंदा लोग नजर नहीं आ रहे है । ऐसे में बावड़ी में पानी और कीचड़ में कुछ और लोगो के शव फंसे होने की आशंका है । जिन्हे तलाशा जा रहा है। मृतकों की संख्या 10 के पार जा सकती है।
Also Read – आम आदमी को लगेगा तगड़ा झटका, 1 अप्रैल से ये दवाइयां हो जाएंगी महंगी, इस रोग में आती है काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ। यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई। राहत कार्य सतत जारी है। मौक़े पर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा कलेक्टर इलैया राजा पुलिस कमिश्नर देवस्कर सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। घायलों का हाल जानने पूर्व मेयर व विधायक मालिनी गौड़ भी पहुंची। इसके साथ ही घटना के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।
40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। घटना के बाद गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं।