राजेश राठौर
EXCLUSIVE
स्वतंत्र समय, इंदौर
फर्जी और अवैध कालोनी काटने वाले कई भू-माफिया ( land mafia ) ने अपना नकली माल बेचने के लिए दलालों को बड़े-बड़े सपने दिखाए। दो-तीन प्रतिशत की बजाये दस-बारह प्रतिशत तक दलाली देने की बात कहने वाले, झांसाराम कालोनाइजरों ने प्लाटों की बुकिंग करा ली, लेकिन जब उनके प्लाटों की किस्त लोगों ने नहीं चुकाई तो कालोनाईजरों ने दलालों को पूरी दलाली नहीं दी। कुछ दलालों को थोड़ा पैसा देकर कह दिया कि, अभी तो प्रापर्टी में तीन साल तक मंदी का दौर चलेगा, जब पैसा आयेगा तब दलाली देंगे।
land mafia ने गलत जानकारी देकर प्लाट बेचे
वैसे दलालों और भूमाफिया ( land mafia ) के साथ वैसा ही हुआ जैसे ‘चोर के घर चोरी’ हो जाती है। दलालों ने भी फर्जी कालोनियों का मॉल बेचने के लिए आम लोगों को गलत जानकारी देकर प्लाट बिकवा दिए। तो, कायदे से तो दलालों के साथ अच्छा ही हुआ। जिस तेजी से इंदौर में प्रापर्टी में मंदी आ रही है, उसको देखकर लग रहा है कि किसी भी दिन इंदौर में प्रापर्टी दलाल और कालोनाइजरों के बीच खुली जंग भी हो सकती है। कालोनाइजर तो लोगों के पैसे खाकर करोड़ों रूपए अपने बच्चों की शादी में खर्च कर रहे हैं, गर्मी में विदेशों की यात्रा करके ठंड का मज़ा ले रहे हैं। लेकिन प्रापर्टी दलाल की जेब का पैसा अब खत्म होता जा रहा है। प्रापर्टी दलाल दो-चार महीने बाद तो भूखे शेर की तरह दहाडऩे वाले हैं। पहले प्रापर्टी दलाली करके, मस्ती में रहने वाले दलाल अब दुखी होकर मारे-मारे फिर रहे हैं। सब के सब इधर-उधर घूमकर कालोनाइजरों से बकाया दलाली का पैसा लेने के लिए प्लानिंग करते हुए देखे जाते हैं। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ दलालों ने इस प्रतिनिधि को कालोनाइजरों की कहानी सुनाई कि किस तरह से कालोनाइजर उनकी दलाली खाकर बैठे हुए हैं। कुछ दलालों ने तो तय कर लिया है कि वो इन कालोनाइजरों की कालोनी में हुई गड़बडिय़ों को उजागर करेंगे ताकि, कालोनाइजर उनकी दलाली के पैसे दे दें। अभी कालोनाइजर और दलालों के बीच दलाली को लेकर अपशब्दों की बौछार शुरू हो गई है। अब किसी भी दिन हाथापाई और खूनी लड़ाई भी शुरू हो जायेगी। अब इंदौर पुलिस को इस लड़ाई की तैयारी कर लेनी चाहिए। आग लगना जब तय है तो फायर ब्रिगेड को एक्टिव हो जाना चाहिए।