Indore News : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम तेज गति से जारी है। 
इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त दिलीप यादव ने देर रात जीपीओ से शिवाजी वाटिका चौराहे तक चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने काम कर रही एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्य के दौरान आम नागरिकों को असुविधा न हो और यातायात भी बाधित नहीं होना चाहिए।
सुरक्षा और गति पर जोर
महापौर भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने काम की गति पर संतोष जताते हुए कहा कि इसे और तेज करने की जरूरत है ताकि जल्द से जल्द इसका लाभ जनता को मिल सके। इस मौके पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
एक महीने में दिखेगा बड़ा बदलाव
महापौर ने बताया कि काम की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए बड़े बदलाव जल्द ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने के भीतर कॉरिडोर के एक तरफ के डिवाइडर पूरी तरह हटा दिए जाएंगे।

“कार्य की गति के अनुसार अगले एक महीने में एक तरफ के डिवाइडर पूरी तरह हट जाएंगे, इसके बाद बाकी कार्य भी द्रुतगति से पूर्ण कर शहर को निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान की जाएगी।” — पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
