भोपाल के बाद इंदौर में भी BRTS हटाएगी सरकार

स्वतंत्र समय, इंदौर

राजधानी भोपाल के बाद अब इंदौर में भी बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ( BRTS ) हटाया जाएगा। गुरुवार को इंदौर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने इसे लेकर निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को परेशानी हो रही है, इसे हटाया जाएगा। हम कोर्ट के सामने भी अपना पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि बीआरटीएस हटाने का मामला फिलहाल जबलपुर हाई कोर्ट में है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा-भोपाल में जैसे बीआरटीएस हटाया गया है, उससे यातायात में सुविधा मिली है। इंदौर में भी बीआरटीएस को लेकर हमें लोगों की शिकायतें मिल रही है, जो भी तरीका लगाना पड़ेगा, इसे हटाएंगे। कोर्ट के सामने भी हम अपना पक्ष रखेंगे। सब लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है। उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

BRTS तोड़ने का मामला हाईकोर्ट में चल रहा

इंदौर में बीआरटीएस ( BRTS ) तोड़ने या न तोड़ने का मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में है। दरअसल, इंदौर में निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा तक करीब 11.5 किमी लंबा बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) बना हुआ है। इसे लेकर दो जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगी थी, जिसे हाईकोर्ट की मुख्य पीठ (जबलपुर) ट्रांसफर कर दिया है।