इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की अपील, जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर नहीं, करें समाजसेवा

इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपने जन्मदिन को लेकर जनता से एक विनम्र अपील की है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार के पोस्टर, बैनर या विज्ञापन न लगाए जाएं। इसके बजाय, सभी लोग इस दिन को सेवा और सहयोग के कार्यों के जरिए मनाएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद ही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा और सच्ची शुभकामना होगी।

“आपका स्नेह ही मेरी असली शक्ति”

मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि उनके जीवन में मित्रों, वरिष्ठजनों और स्नेहीजनों का स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा मार्गदर्शन का कार्य करती हैं। यही भावनात्मक संबल उन्हें सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की शक्ति देता है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन जनता की सेवा को समर्पित है, और इसी सेवा भावना से वे हर दिन प्रेरित होते हैं।

“सेवा से बनाएं जन्मदिन सार्थक”

नगर अध्यक्ष ने सभी शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उनके जन्मदिन को किसी असहाय, निर्बल या निशक्तजन की सहायता करके मनाएं। चाहे वह भोजन वितरण, वस्त्र दान या शिक्षा सहायता के रूप में हो, हर छोटा कदम किसी के जीवन में बदलाव ला सकता है। मिश्रा ने कहा कि यह कार्य न केवल दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा, बल्कि समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को भी मजबूत करेगा।

मानवता का संदेश, दिखावे से दूर रहना जरूरी

सुमित मिश्रा ने कहा कि उनका मानना है कि जन्मदिन दिखावे का नहीं, सेवा का अवसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक किसी एक दिन को समाज के नाम समर्पित कर दे, तो यह एक बेहतर और संवेदनशील भारत की दिशा में बड़ा कदम होगा।

“पोस्टर नहीं, सेवा का संकल्प”

अपने संदेश के अंत में मिश्रा ने कहा — “मेरे जन्मदिन पर पोस्टर या बधाई बैनर लगाने की बजाय, अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरतमंद की मदद करता है, तो वही मेरे लिए सबसे बड़ी शुभकामना होगी।”

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस दिन को ‘समाज सेवा दिवस’ के रूप में मनाएं और मानवता की अलख जलाकर सकारात्मक उदाहरण पेश करें।