स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर में सोमवार को भी सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश ( rain ) हो रही थी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। एयरपोर्ट क्षेत्र में 24 घंटे में 46 मिमी व रीगल क्षेत्र में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में गुना से 80 किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश के पास चक्रवाती हवा का घेरा भी बना हुआ है। एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीधी, दीघा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इस वजह से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस कारण इंदौर में बारिश का दौर दिखाई दे रहा है जो सोमवार व मंगलवार को भी जारी रहेगा।
rain के बाद सड़कें सूखते ही मैदान में नजर आए महापौर-अधिकारी
तीन दिन पहले जब बारिश ( rain ) से शहर डूब रहा था, सडक़ों पर महाजाम लगा था, तब अफसर और जनप्रतिनिधि नदारद थे। रविवार को सडक़ें सूखते ही जिम्मेदार मैदान में नजर आए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विजय नगर चौराहा और रसोमा चौराहा का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित यातायात विभाग के अफसर मौजूद थे। उधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक लेकर स्पष्ट किया कि अब जिस क्षेत्र में जल जमाव होगा, वहीं के अफसर की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने अफसरों को युद्धस्तर पर जुटने के लिए कहा।
सड़कों पर पानी भरा
रविवार को हुई बारिश से कई सड़कों और चौराहों पर दोपहर में जलजमाव हो गया। खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा की सर्विस रोड, बीआरटीएस और बायपास के अंडर पास सहित शहर के कई इलाकों में जलजमाव होने से वाहन चालक परेशान होते रहे।