एक्शन मोड पर इंदौर कलेक्टर, CMHO को लगाई जमकर फटकार

Indore News : इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा सोमवार को हुई टीएल बैठक में एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी को खुलकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने पहले ही सभी अधिकारियों को शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सबसे कमजोर साबित हुआ है।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने सख्त लहजे में ये भी कहा कि – “जिला पंचायत सीईओ और मेरी अपनी शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं हो पाता।” कलेक्टर ने चेतावनी दी कि आगे यदि लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आदेश दिया कि सभी लंबित शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाए और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। वर्मा ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से पारदर्शिता, समन्वय और संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, इस फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि डॉ. हसानी पर पहले से ही लापरवाही और लेनदेन के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में कलेक्टर की सख्ती अब उनके खिलाफ प्रशासनिक दबाव बढ़ने का संकेत मानी जा रही है।