इंदौर में 90 वर्षीय मां की शिकायत पर कलेक्टर सख्त, भरण-पोषण न देने पर बेटे की गिरफ्तारी का दिया आदेश

Indore News : इंदौर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक मार्मिक मामला सामने आया, जहां एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचीं। बुजुर्ग मां की पीड़ा सुनकर अधिकारियों ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
90 वर्षीय शकुनबाई कुशवाह ने अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा न तो उनकी देखभाल करता है और न ही भरण-पोषण के लिए कोई राशि देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस उम्र में उन्हें दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, जो पहले से ही एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है।
एसडीएम ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान इस मामले को एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने सुना। उन्होंने बुजुर्ग महिला की व्यथा को गंभीरता से लिया और मामले में सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल पुलिस को निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि बेटे को तुरंत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाए। यह आदेश भरण-पोषण कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन न करने के आधार पर दिया गया है।
न्याय के लिए जनसुनवाई में गुहार
जानकारी के अनुसार, शकुनबाई और उनके बेटे के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। मामला एसडीएम कोर्ट तक पहुंचा, जहां बेटे को अपनी बुजुर्ग मां को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया था। लेकिन, बेटा कथित तौर पर लगातार इस आदेश की अवहेलना कर रहा था। इससे परेशान होकर शकुनबाई ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाई।

कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आम लोगों के लिए अपनी समस्याओं को सीधे शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। शकुनबाई का मामला इस बात का उदाहरण है कि कैसे इस मंच के माध्यम से त्वरित न्याय मिल सकता है। प्रशासन ने इस मामले में जो तत्परता दिखाई है, वह वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।