स्वतंत्र समय, इंदौर
कांग्रेस ( Congress ) के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्ज शीट पेश किए जाने को लेकर कांग्रेस सडक़ो पर उतर आई है। अपना विरोध दर्ज कराते हुए काग्रेंसियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे। वहीं इंदौर में कांग्रेस नेताओं की किरकिरी हो गई।
Congress का देशव्यापी प्रदर्शन का था ऐलान
मंगलवार को कांग्रेस ( Congress ) ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन इंदौर में कांग्रेस के संगठन ने जो किया, उससे पार्टी की किरकिरी हो गई। दरअसल कांग्रेस की इंदौर इकाई ने प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं से ईडी दफ्तर के बाहर एकत्र होने की अपील की थी। एक गुट बीएसएनएल के कार्यालय पर तो दूसरा जनसंपर्क के गेट पर प्रदर्शन करता रहा। ईडी कार्यालय फिर भी नहीं मिला। इस दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ते भी रहे। चिंता ना करें, भ्रष्ट कांग्रेसियों को ईडी का सही पता जल्द ही पता चल जाएगा।
शिफ्ट हो चुका है ईडी दफ्तर
पार्टी ने जिस दफ्तर का पता दिया था, वहां से ईडी दफ्तर काफी पहले ही शिफ्ट हो चुका था। लेकिन पार्टी के आदेशानुसार कुछ कांग्रेस नेता ईडी के पुराने दफ्तर पहुंच भी गए। तब पता चला कि दफ्तर को कबका शिफ्ट हो चुका है। आनन-फानन में प्रदर्शन का स्थान बदला गया। अब कांग्रेस के इस प्रदर्शन से ज्यादा किरकिरी की चर्चा हो रही है। भाजपा ने भी इसे लेकर कांग्रेस की चुटकी ली है। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
भाजपा ने ली कांग्रेस की चुटकी
नरेंद्र सालूजा ने लिखा, ‘अजब कांग्रेस – गजब कांग्रेस… इंदौर कांग्रेस ने पहले तो गलत पते पर प्रदर्शन की घोषणा की , जब मजाक बना तो ताबड़तोड़ स्थान परिवर्तित करना पड़ा… स्थान बदलने के बाद भी गफलत जारी रही… दो गुट में बटा प्रदर्शन…’ ।