इंदौर निगम बनाएगा Green Fuel

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया गया है। शहर से निकलने वाले ग्रीन वेस्ट (जैविक अपशिष्ट) को संसाधित कर उसे पाउडर फॉर्म में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे ‘वुडन पैलेट’ बनाए जाएंगे। यह वुडन पैलेट कोयले के वैकल्पिक ईंधन के रूप में कार्य करेंगे, जिससे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन भी बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।

फॉरेस्ट परिसर में बनाया गया Green Fuel स्थल

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सिटी फॉरेस्ट परिसर में ग्रीन फ्यूल ( Green Fuel ) स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की संभावनाओं, संरचना, संसाधन उपलब्धता और परियोजना के प्रभाव पर अधिकारियों से चर्चा की। यह प्लांट सार्वजनिक-निजी भागीदारी (क्कक्कक्क मॉडल) के तहत लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। नगर निगम को इस योजना से 3 प्रति किलो की दर से रॉयल्टी प्राप्त होगी, जो राजस्व सृजन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

वायु प्रदूषण में भी आएगी कमी

आयुक्त वर्मा ने बताया कि ग्रीन वेस्ट से तैयार किए गए ये वुडन पैलेट कोयले का बेहतर विकल्प साबित होंगे और औद्योगिक इकाइयों में ईंधन के रूप में इनका उपयोग किया जा सकेगा। इससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी और कोयले पर निर्भरता भी घटेगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अश्विन जनवदे, सौरभ महेश्वरी सहित निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।