Indore मास्टर प्लान, निगम फैलाएगा सड़कों का जाल

स्वतंत्र समय, इंदौर

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद इंदौर ( Indore ) महापौर परिषद की पहली विधिवत आयोजित होने जा रही है। इंदौर ( Indore ) निगम मुख्यालय में होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण रहेंगी , क्योंकि लम्बे अरसे से शहर के विकास कार्य स्वीकृती के लिए रुके हुए थे। इस बार निगम 468 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान की 23 सड़कों का जाल बिछाएंगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा विशेष सहायता दी गई है।

Indore में सरकारी जमीन पर लगी हुई गुमटी का बढ़ेगा किराया

महापौर परिषद की इस बैठक में इंदौर ( Indore ) शहर में सरकारी जमीन पर लगी हुई गुमटी का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है । जीएसटी सहित अभी गुमटी का किराया 566 रुपए प्रतिमाह है । इसे बढ़ाकर 2000 प्रतिमाह करने का प्रस्ताव रखा गया है । लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले नगर निगम की महापौर परिषद की बैठक हुई थी । उसके बाद से अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा 21 जून को दोपहर 3:00 बजे महापौर परिषद की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक के लिए कार्य सूची कल देर शाम को जारी कर दी गई है।

सड़क के निर्माण के आठ प्रस्ताव

इस बैठक में सबसे पहले इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ के निर्माण के आठ प्रस्ताव रखे गए हैं। यह सडक़ निर्माण के 4 पैकेज है । इसमें से हर पैकेज में करीब 100 करोड रुपए की सडक़ निर्माण के लिए ली गई है । इन 4 पैकेज में कुल 468 करोड रुपए की सडक़े निर्माण के लिए ली गई है । इन सडक़ों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा विशेष आर्थिक सहायता के तहत नगर निगम को पैसा उपलब्ध कराया गया है ।

सर्विस रोड बनाने के लिए होगी कंसल्टेंट की नियुक्ति

इसके साथ ही राउ से लेकर मांगलिया तक इंदौर बाईपास पर फोरलेन का सर्विस रोड बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा गया है । इस कार्य के लिए मेहता एंड एसोसिएट्स को कंसल्टेंट बनाया जा रहा है । ध्यान रहे कि उक्त सर्विस रोड के निर्माण के लिए नगर निगम पिछले कुछ सालों से लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन यह काम परवान नहीं चल पा रहा है । नगर निगम के मुख्यालय के भवन में निर्माण अधीन भवन में 3 करोड रुपए से ज्यादा के काम करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा गया है ।

गड्ढा करने की 28 मशीन खरीदेंगे

इस बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है कि पौधरोपण का कार्य करने के लिए मशीन के माध्यम से गड्ढा किया जाना आवश्यक है । इसके लिए अर्थ आरगर मशीन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है । इस मशीन की कीमत 38975 रुपए है । कुल 28 नग मशीन खरीदी जाना है । इस कार्य पर 12.87 लाख रुपए खर्च होंगे ।

हाइड्रोलिक मशीन भी खरीदेंगे

पौधारोपण के कार्य को आसान बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा हाइड्रोलिक पोस्ट होल डीगर मशीन खरीदने का भी प्रस्ताव है। इस मशीन की कीमत 1.5 लाख रु. है। यह मशीन 25 नग खरीदी जाना है । इस पर 44 लाख रु. से ज्यादा की राशि खर्च होगी।

न प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा…

  1. इंदौर बायपास का राऊ सर्कल से मांगलिया टोल नाके तक दोनों तरफ फोर लेन सर्विस रोड का निर्माण किया जाएंगा।
  2. उद्यान विभाग के लिए 11 डंपर और 11 जेसीबी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देना।
  3. जल प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत 100 बोरवेल कर मोटर पंप स्थापित करने को लेकर 5 करोड़ 36 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति देना।
  4. एमआर-3 सडक़ निर्माण को लेकर मे हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर से किए गए अनुबंध को निरस्त करना।
  5. निगम परिषद हॉल के लिए अतिरिक्त राशि 3 करोड़ 12 लाख रुपए की स्वीकृति देना।
  6. 70 मीटर ऊंचाई के अग्निशमन कार्यार्थ हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदना।