स्वतंत्र समय, इंदौर
नगर निगम में हुए करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले के विरोध में कांग्रेसी ( Congress ) नेताओं ने महापौर चोर के नारे लगाते जंगी प्रदर्शन किया। निगम द्वारा जल कर सम्पत्ति कर में वृद्धि के अलावा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाई।
Congress कार्यकर्ताओं को खदेड़ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया
प्रदेश कांग्रेस ( Congress ) अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की अगुआई में किए गए इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष तथा कई अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तथा मीडिया कर्मी भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा सज्जन सिंह वर्मा एवं चिंटू चौकसे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नगर निगम से संभागायुक्त कार्यालय की ओर जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। बाद में मौके पर पहुंचे एडीएम ने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया।
पुरुषों से ज्यादा थी महिलाएं…
नगर निगम के बाहर चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या इतनी अधिक हो गई की कुर्सियां कम पड़ गई। बाद में कांग्रेस नेताओं ने कुर्सियों पर बैठे पुरुषों को उठाकर महिलाओं को बैठाया गया। हमेशा की तरह इस बार भी मंच पर बैठने वालों की तादात इतनी बढ़ गई की बैठने की जगह नहीं मिली। प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अव्यवस्था के बीच शुरू हुए प्रदर्शन को बिगाडऩे में सबसे बड़ा हाथ नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का रहा है, जो अपने नेताओं को भाषण में बीच-बीच में बोलकर किसी को अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दे रहे थे।
जो मुद्दे बजट बैठक में उठाने थे वे मंच से उठाए
अभी हाल ही में इंदौर नगर निगम का बजट पेश हुआ। बजट बहस वाले दिन जब कांग्रेस को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, तो वे वहां पर भी है शोरशराब ओर हंगामा करके बाहर हो गए थे। वे सदन में ना तो शहर के मुद्दे उठा सके ओर और अपना पक्ष रख पाए । सदन में कांग्रेस के नहीं होने से भाजपा ने 1 घंटे में अपना बजट पारित कर दिया। जो बाते कांग्रेस को सदन में रखना थी वो मुद्दे उन्होंने आंदोलन करके जनता के बीच में रखने का प्रयास किया।
पटवारी पहुंचे मंच पर
सुबह 11:30 बजे से 12.45 मिनट तक कांग्रेस के एक दर्जन से भी ज्यादा नेता अपना भाषण दे चुके थे,तब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदर्शन में शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले पटवारी ने सभी का हाथ जोकर अभिवादन किया। तीन दिन तक पद से निलंबित रहनें के बाद बहाल हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे नें मंच संभाल रखा था, उन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय में बनाने के लिए काफी प्रयास किया था, लेकिन भारी अव्यवस्थाओं के कारण प्रदर्शन को सही दिशा में नहीं ले जा सके।
मंच पर मौजूद थे 68 नेता
भारी अव्यवस्थाओं के बीच कांग्रेस नें अपने प्रदर्शन. में अच्छी भीड़ जुटा ली थी, लेकिन प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, संगठन के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पार्षद, व अन्य कार्यकत्तार्ओं नें जिस तरह से मंच पर कब्जा कर रखा था। कोई भी नेता मंच से नीचे उतरने को राजी नहीं था। जब मंच पर मौजूद नेताओं की गिनती की गई तो पता चला की लकड़ी के पटियों से बने मंच पर 42 नेता मौजूद थे। मंच पर बढ़ते भार के कारण उसके टूटने के पूरे पूरे चांस दिख रहे थे, लेकिन जब राजेश चौकसे की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल समझदारी दिखाते हुए कुछ नेताओं ओर कार्यकर्ताओ को नीचे उतार दिया। प्रदर्शन के दौरान मंच के पास लगे कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के पोस्टर पर कीचड़ व कालिख पोती।
पुलिस ने चलाई वाटर कैनन ..
प्रदर्शन के बाद जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय की ओर ज्ञापन देने बढ़े तो सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिस ने भीड़ को खदेडऩे उन पर वाटर कैनन चलाई और हल्के बल का प्रयोग किया। पुलिस की इस कायावार्ही में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को मामूली चोट भी लगी है। साथ ही दो पत्रकार साथी सनी और डगलस को भी चोट लगी है। डगलस के सर में गंभीर चोट बताई जा रही है।
20 हजार रु की सहायता
इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ म.प्र.कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन को कवर करते हुए पुलिस द्वारा वाटर केनन एंव लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए न्यूज 18 के कैमरा मेन डगलस को कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
इन नेताओं ने भी रखी अपनी बात
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सज्जनसिंह वर्मा, एआईसीसी के सचिव सत्यनारायण पटेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्रसिंह ने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।