इंदौर नगर निगम बनाएगा देपालपुर को स्वच्छता में नंबर वन

स्वच्छता में लगातार देशभर में नंबर वन का ताज हासिल कर चुके इंदौर नगर निगम को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस बार निगम देपालपुर को स्वच्छ और आदर्श नगर बनाने की दिशा में काम करेगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि देपालपुर को भी स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर लाया जाए।

महापौर का बयान – देपालपुर बनेगा आदर्श

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता का “गुरु” बन चुका है और लंबे समय से यह चर्चा थी कि इंदौर अपने अनुभव से अन्य नगरों को भी लाभान्वित करेगा। अब इस दिशा में आधिकारिक कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर पालिका मिलकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

MoU से होगा औपचारिक सहयोग

इसके लिए तय तिथि पर इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर पालिका के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। एमओयू के बाद दोनों संस्थाएं मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगी और देपालपुर को सुंदर, स्वच्छ और आदर्श नगर बनाने का अभियान शुरू करेंगी।

इंदौर की जिम्मेदारी, देपालपुर की उम्मीद

महापौर भार्गव ने कहा कि यद्यपि देपालपुर इंदौर जिले का ही हिस्सा है, लेकिन अब इसकी विशेष जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम को सौंपी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इंदौर का अनुभव और कार्यशैली मिलकर देपालपुर को स्वच्छता में आदर्श नगर बनाएगी।