शिक्षा से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती इंदौर की बेटी, अर्चा झालानी को मिला स्वर्ण पदक

प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्थान एनएमआईएमएस (नरसी मुंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज) की एमबीए फाइनेंस शाखा में इंदौर की प्रतिभाशाली छात्रा अर्चा झालानी ने वर्ष 2023-2025 की बैच में शानदार प्रदर्शन कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्कृष्टता के इस सफर में उन्होंने शैक्षणिक स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे न केवल संस्थान का बल्कि पूरे इंदौर शहर का मान बढ़ा।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी दिखाई प्रतिभा

सिर्फ देश में ही नहीं, अर्चा ने विदेश में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत उन्हें फ्रांस के प्रतिष्ठित इकोले डी मैनेजमेंट ग्रेनोबॉल इंस्टीच्यूट में चयनित किया गया, जहाँ उन्होंने अपनी कुशाग्रता और लगन से विशेष उपलब्धि प्राप्त की। फ्रांस से लौटने के बाद, एनएमआईएमएस की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें औपचारिक रूप से स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

समारोह में गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायक संदेश

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. भरत शर्मा ने छात्रा को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही किसी राष्ट्र की समृद्धि और विकास की सच्ची कुंजी है, और अर्चा जैसे युवा देश की आशा और भविष्य हैं।

साथ ही, निजी महाविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव झालानी ने अर्चा को बधाई देते हुए कहा कि आज का युवा वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन कर रहा है और यह परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।

संस्थान ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में एनएमआईएमएस के रजिस्ट्रार गौरव मोघे और प्रो. निरंजन शास्त्री ने भी छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि अर्चा की उपलब्धि न केवल उनके लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह बाकी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

यह उपलब्धि न केवल अर्चा के व्यक्तिगत परिश्रम की प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब शिक्षा को समर्पण और वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ा जाए, तो युवा किस तरह नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।