इंदौर शहर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर 1 अगस्त से शहर में दो पहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने वाले आदेश का पूरे शहर में सख्ती से पालन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के संबंध में इंदौर विकास प्राधिकरण की अनूठी पहल है। शहरवासी इस पहल का बढ़चढ़कर हिस्सा बन रहे है।
इसी कड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण ने भी कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश का पालन किया। आज इंदौर विकास प्राधिकरण में हेलमेट पहनकर आने वाले कर्मचारियों और अन्य वाहन चालकों का गुलाब की कलियों के साथ स्वागत किया गया।
तो वहीं कई दो पहिया वाहन चालको को ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान से काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जनता को हो रही इस परेशानी से बचाने के उद्देश्य से भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर आशीष सिंह से बात की है।