Indore में डबल डेकर की तैयारी… रोडवेज की वापसी

विपिन नीमा, इंदौर

40 से 45 लाख आबादी वाला इंदौर ( Indore ) शहर जिस गति से बढ़ता और फैलता जा रहा है उसको देखते हुए शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की कमी को महसूस किया जा रहा है । हालांकि पूरे प्रदेश में इंदौर शहर में लोगों के लिए लोक परिवहन की व्यवस्था सबसे जोरदार व्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद भी पब्लिक ट्रासपोर्ट को बढ़ाए जाने पर नगर निगम , जिला प्रशासन और आईसीटीएसएल मिलकर नए नए प्लान तैयार कर रहे है।

Indore में रोडवेज की बसों की फिर हो रही वापसी

इंदौर ( Indore ) में जल्द ही 19 साल पहले बंद हो चुकी रोडवेज की बसों की फिर से वापसी हो रही है। वहीं शहर में डबल डेकर बस का संचालन शुरु होने जा रहा है। इसी सप्ताह ट्रायल बतौर एक नई डबल डेकर बस इंदौर आ रही है। इसी प्रकार 36 इंटर सिटी बसों का संचालन शुरु करने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस तरह इसी साल के भीतर शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की भरमार हो जाएगी। रोडवेज की बसों के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सबसे ज्यादा रुचि ले रहे है। अगली केबिनेट की बैठक में पूरी रुपरेखा तैयार हो जाएगी।

डबल डेकर बस का इसी सप्ताह से शुरु होगा ट्रायल

आई बस और सिटी बसों का संचालन करने वाली एआईसीटीएसएल (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) शहर में डबल डेकर बस सुविधा की योजना बना रहा है। डबल डेकर बस प्रोजेक्ट को लेकर बोर्ड की बैठक में चर्चा हो चुकी है। अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर काम शुरू कर दिया है। पहले सर्वे किया जाएगा की डबल डेकर बस के लिए कौन कौन से रुट्स उपयुक्त है जहां पर डबल डेकर बसे आसानी से आ जा सके। ताजा जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह शहर में डबल डेकर बसों का संचालन शुरु करने से पहले एक बस लाकर ट्रायल रन किया जाएगा। एकमात्र बस इसी सप्ताह इंदौर आ रही है। आईसीटएसएलएल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जिस तरह से शहर में सिटी बसों के संचालन से पहले 7 माह तक शहर का सर्वे किया गया था उसी प्रकार डबल डेकर बस के लिए भी इसी तरह का सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया की डबल डेकर बसें उन्ही उन्हें मार्गो पर चलाए जा सकता है, जो लंबे और चौड़े होने के साथ बिजली के तार हाइट पर हो। यह बसे हैं सकते मार्गों पर चलने लायक नहीं है। इन बसों का संचालन उन्हीं मार्गो पर हो सकता है, जो बड़े और चौड़े मार्ग है और बिजली और ट्रैफिक सिग्नल के तार, केबल लाइन हाइट पर होना चाहिए, क्योंकि डबल डेकर बसों की काफी ऊँची रहती है।

वर्तमान में ये है पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रमुख साधन…

  • सिटी बस
  • आई बस
  • इलेक्ट्रिक बस
  • ई रिक्शा
  • ऑटो रिक्शा
  •  ई – साइकिल
  • ई-बाइक
  • ऑटो-रिक्शा (सीएनजी चलित)
  • टाटा मैजिक
  • नगरसेवा
  • कैब सेवाएं
  •  मेट्रो टैक्सी, स्टार कैब
  • निजी ट्रैवल एजेंसी द्वारा किराये पर वाहन