जाली नोट के साथ विदिशा से आए इंदौर चार युवक गिरफ्तार ।

28 हजार की शराब खरीद थमाए जाली नोट

इंदौर में जाली नोटों के साथ विदिशा से आए चार युवक, जिन्हे कनाडि़या पुलिस ने हिरासत में लिया। यहाँ चार युवक कनाडि़या क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान पर नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे। शराब दुकानदार को चारो पर शक हुआ तो उसने नोटों की जाँच की तो पता चला की सभी नकली नोट है तुरन्त पुलिस को शराब दुकानदार ने सूचना की। कनाडि़या पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारो को हिरासत में ले लिया। और साथ ही पुलिस ने उनके पास से 28 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये।

पुलिस को पूछताछ की दौरान पता चला की यहाँ चारो आरोपी विदिशा से आये है जिनका नामसंदीप सिंह पंजाबी निवासी बीना जिला सागर, मनिंदर सिंह खरबंदा निवासी विदिशा, विकास शर्मा निवासी विदिशा व राहुल लोधी विदिशा मालूम हुआ.यहाँ चारों आरोपी विदिशा से इंदौर सफेद कलर की कार से आए थे। साथ ही पुलिस को पता चला की विकास नाम का आरोपी तांत्रिक है।

वहीं गिरोह में संदीप नाम का युवक गार्ड की नौकरी करता है,और तीनों अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की सभी जाली नोट लुधियाना से लाए थे।उन्हें पता था शराब की दुकान पर ज्यादा भीड़ रहती है इस लिए सभी जाली नोट शराब दुकान पर खर्च करना चाहते थे। लेकिन शराब दुकानदार की सुचना पर पुलिस ने चारो को नोट चलाने से पहले ही हिरासत में ले लिया। कनाडि़या पुलिस चारो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को यहाँ भी शक है कि चारों आरोपी किसी बड़े रैैकेट का हिस्सा है.जो देशभर में जाली नोट चलाता है। अभी पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.