Big Victory – Well done Indore – ग्रीन बोन्डिंग सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण बचाने का बड़ा कदम |लगाएगा 60 मेगावाट का solar प्लांट

Indore ने एक और इनोवेशन किया है, प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने वाला शहर है ये, भोपाल पिछड़ गया

Indore ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया। स्वच्छता के बाद अब पर्यावरण को संरक्षित करने के मामले में इंदौर आगे आया है। बिजली की खपत कम करने और सौर ऊर्जा के जरिये बड़ी योजनाएं चलाने के लिए इंदौर आगे आया है।  इसके  लिए Indore ने ग्रीन बॉन्ड जारी कर नया इनोवेशन किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने घंटा बजाकर इंदौर के ग्रीन बॉन्ड के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की औपचारिक घोषणा की।स्वच्छता की तरह इंदौर की जनता ने ग्रीन बांड में भी भरपूर सहयोग किया। इंदौर की जनता ने एक बार फिर सामजिक अभियान में बड़ी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए इंदौर को सराहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि Indore एक दौर है। मैं भी ये मानता हूं इंदौर लीक से हटकर सोचता और करता है। इसके कई उदाहरण हैं। ग्रीन बॉन्ड जारी करना कोई साधारण काम नहीं हैं। ये धरती को बचाने का महा अभियान है। प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करना होगा। आने वाली पीढ़ी के लिए धरती कैसे बचेगी। इसके लिएप्रधानमंत्री ने टारगेट दिए हैं। उन्होंनें पंचामृत का संदेश पूरी दुनियां को दिया था। इसके पांच लक्ष्य तय किए हैं। 2050 तक भारत अपनी ऊर्जा की जरूरतों को नवकरणीय ऊर्जा से पूर्ति करेगा। 2070 तक भारत नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करेगा।

सीएम ने कहा- गर्मी कारण फसलों का उत्पादन घटेगा

फरवरी में देख रहे हो गर्मी कैसी पड़ रही है। इस गर्मी के कारण फसलों पर असर पडे़गा। आज की ही रिपोर्ट है कि सरसों में तेल में तीन प्रतिशत तक कम निकलेगा। ऐसी गर्मी के कारण गेहूं का उत्पादन भी घटेगा। ग्लोबल वॉर्मिंग से निपटने के लिए अभी से प्रयास नहीं किया तो ये धरती रहने लायक नहीं रह जाएगी। आने वाले समय में जीवन ढूंढते रह जाओगे। ग्रीन एनर्जी की दिशा में इंदौर ने कदम बढ़ाया इसके लिए मैं इंदौर के अफसरों और नागरिकों को बधाई देता हूं। एक नया दौर है नई शुरुआत है। अगर कोई शहर मजबूत होकर कदम उठाता है तो इंदौर के इस दिशा में प्रयास अनुकरणीय हैं। इंदौर के प्रयासों का प्रभाव ये हुआ कि कार्बन उत्सर्जन को कम कर 4 लाख कार्बन क्रेडिट अर्जित कर 9 करोड की आय हासिल की है। प्रधानमंत्री ने अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी के बाद क्रेडिट रेटिंग का काम शुरु किया।

शिवराज  बोले भोपाल पिछड़ गया

सीएम बोले भोपाल पिछड गया है। मैं बाकी सब शहरों को कहना चाहता हूं। इस दिशा में काम करने की जरूरत है। अमेरिका में म्यूनिसिपल बॉन्ड के माध्यम से 30 लाख करोड की आय हुई। मैं मुख्यमंत्री के नाते कह रहा हूं 16-17 सालों में पैसे की कभी कमी नहीं आई। जहां चाह होती है वहां राह होती है। निवेशकों को मैं आश्वस्त कर रहा हूं आपका भरोसा कभी टूटेगा नहीं। विभाग को भी टारगेट दे रहा हूं। इस साल पांच और महानगरों में हमें ये लक्ष्य हासिल करना है। अपनी आंखों के सामने करना है। दुनियां बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है। मप्र तेज गति से प्रगति कर रहा है। मप्र देश का इंडस्ट्रियल, टैक्सटाइल हब होगा ।

सोलर पॉवर से नर्मदा का पानी इंदौर लाएंगे -महापौर

Indore के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ग्रीन एनर्जी के कॉन्सेप्ट करने के नजरिए से जहां से नर्मदा का पानी इंदौर लाया जाता है वहां मोटर पंपिंग स्टेशन पर बिजली के बिल को कम करने के लिए 60 मेगावाट का सोलर प्लांट खरगोन में लगाया गया। इस खर्च के लिए हम खुद के बॉन्ड जारी करेंगे। वहां ग्रीन एनर्जी के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करेंगे। 300 करोड बिजली के खर्च को कम करने के लिए ये बॉन्ड जारी किया। एसबीआई, एके कैपिटल और एनएसई की टीम ने काम किया। ग्रीन बॉन्ड लिस्टिंग में Indore ने पहले दिन 661 करोड की राशि आई। कुल 730 करोड पर ये बॉन्ड लॉक हुआ। जिस विषय पर लोग जब सोचना शुरु करते हैँ तब Indore उस काम को पूरा कर चुका होता है।

शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, Indore के सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस नीरज मंडलोई, ऊर्जा विभाग के पीएस संजय दुबे के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन आशीष, एसबीआई और एके कैपिटल के अधिकारी मौजूद रहे।