स्वतंत्र समय, इंदौर
श्री गुरु सिंघ सभा ( Guru Singh Sabha ) के चुनाव आगामी माह 6 अक्टूबर को होना हैं, इसके लिए रविवार को नामांकन फार्म की प्रक्रिया पूरी की गई हे। इस चुनाव में सिख समाज के 11688 वोटर मिलकर अध्यक्ष और सचिव समेत कुल 19 सदस्यों का चयन करेंगे। मतदान के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। वैसे हर 2 साल में एक बार चुनाव होते हैं, लेकिन इस बार 13 साल बाद चुनाव हो रहे हैं।
Guru Singh Sabha चुनाव को लेकर गतिविधियां शुरू
जानकारी के मुताबिक सिख समाज की सबसे बड़ी संस्था गुरु सिंघ सभा ( Guru Singh Sabha ) के चुनाव को लेकर समाज में गतिविधियां शुरू हो चुकी है। आज रविवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था। इस चुनाव के लिए खालसा फतेह पैनल से हरपाल सिंघ भाटिया, प्रीतपाल सिंघ भाटिया सहित करीब 30 फार्म और खंडा पैनल से मनजीत सिंघ भाटिया , इंद्रजीत सिंघ भाटिया सहित 25 फार्म सहित 10 अन्य निर्दलीय ने भी फार्म भरें।
इलेक्शन नहीं सिलेक्शन हो
इसी समय पर निरंजनपूर रहने वाले सिख समाज द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बक्शी को एक पत्र देकर चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा हमारे यहां से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा और ना ही वोट डालेगा। इस पर उनका कहना हे की इलेक्शन नहीं सिलेक्शन हो। खालसा फतेह पैनल, खंडा पैनल से फॉर्म भरने के बाद हुईं बातचीत में उन्होंने अपने विचार और उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए इलेक्शन नहीं सिलेक्शन पर अपने विचार रखे। बताया गया हे की 6 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए चार चार स्थानों पर चुनाव केंद्र बनाए गए हैं इनमे खालसा कॉलेज, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, गुरु अमरदास हाल और निरंजनपुर गुरुद्वारा शामिल हे। चुनाव को लेकर समाज में हलचल शुरू हो गई है। दावेदार प्रत्याशियों ने मोटरों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। इस चुनाव के लिए समाज के 11688 वोटर हे। 2 साल में एक बार होने वाले चुनाव को लेकर समाज की पैनलों में आपसी खींचतान चल आ रही हे। इसी कारण विगत 13 सालों से चुनाव नहीं हुए हैं। इस बार चुनाव होना तय है और तारीख भी तय हो चुकी है। चुनाव में अध्यक्ष और सचिव समेत 19 सदस्यों कार्यकारिणी रहती हे। चुनाव को लेकर समाज की विभिन्न पैनलों ने काम शुरू कर दिया है।