मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति तीन दिवसीय अध्ययन दौरे पर इंदौर-उज्जैन संभाग में पहुँची। इंदौर में आयोजित बैठक का नेतृत्व समिति के सभापति अजय विश्नोई ने किया। इस दौरान कई वरिष्ठ सदस्य, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।
समिति की बैठक और मौजूद अधिकारी
रेसीडेंसी में आयोजित इस बैठक में लोक लेखा समिति के सभापति भंवरसिंह शेखावत, सदस्य मालिनी गौड़, आशीष शर्मा, डॉ. चिंतामणि मालवीय, सोहनलाल वाल्मिक, दिनेश जैन बोस और देवेन्द्र सखवार शामिल हुए। संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ और अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
बैठक में नगरीय विकास, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक निर्माण, नर्मदा घाटी विकास, ऊर्जा, खनिज साधन और पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
विश्नोई ने कहा कि इंदौर संभाग में योजनाओं का बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। समिति इन कार्यों का अध्ययन कर विधानसभा में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिससे योजनाओं को और अधिक सफल बनाने में मदद मिलेगी।
शहरी विकास और स्मार्ट सिटी की सराहना
अजय विश्नोई ने इंदौर नगर निगम के शहरी विकास कार्यों और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इंदौर के नवाचार अन्य शहरों के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने मेट्रो परियोजना को समयसीमा में पूरा करने पर भी जोर दिया और शेष कार्यों को तेजी से निपटाने की आवश्यकता बताई।
जन उपयोगी योजनाओं तक पहुंच का महत्व
विश्नोई ने स्पष्ट किया कि समिति का मकसद केवल योजनाओं की निगरानी ही नहीं, बल्कि सुझाव देना भी है ताकि लाभ सीधे जनता तक पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जन उपयोगी योजनाएं ज़मीनी स्तर पर असरदार हों।
संभागायुक्त की प्रस्तुति
संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अमृत 2.0, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी कार्य, ग्राम सड़क योजना, सिंचाई विस्तार और हरित क्षेत्र विकास जैसी योजनाओं की प्रगति बताई। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर और खंडवा सहित आकांक्षी जिलों ने उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मेडल्स हासिल किए हैं।