Indore News : इंदौर शहर में पहली बार एक बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की तैयारी चल रही है। डेली कॉलेज में 18 नवंबर से एसआरएफआई इंडियन ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप का आगाज होगा, जिसके लिए मुंबई से एक विशेष ऑल-ग्लास कोर्ट लाया जा रहा है। यह मध्य प्रदेश में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां दर्शक चारों तरफ से कांच के कोर्ट में खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते देख सकेंगे।
यह टूर्नामेंट देश में पहली बार आयोजित हो रहा है, जिससे इंदौर का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर दर्ज होगा। आयोजन के लिए 1500 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाली एक अस्थायी दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है। कोर्ट को स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है और इसके 15 नवंबर तक तैयार होने की उम्मीद है।
मिस्र और फ्रांस की तर्ज पर आयोजन
डेली कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष महाराज विक्रमसिंह पुआर के अनुसार, इस तरह के ग्लास कोर्ट का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित स्थानों पर किया जाता है।
“इजिप्ट ओपन के दौरान पिरामिड के सामने और पेरिस में एफिल टावर के सामने इसी तरह के ग्लास कोर्ट बनाकर मैच आयोजित किए गए थे। भारत में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा कोर्ट बना था, और अब पहली बार यह मध्य प्रदेश में हो रहा है।” — महाराज विक्रमसिंह पुआर
