हुंडियों पर सबसे ज्यादा Finance करने वाले कटारिया पर आईटी की रेड

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में हुंडियों व अन्य माध्यम से सबसे ज्यादा फायनेंस ( Finance ) चलाने वालों में से एक सुखराज कटारिया के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। साथ ही आयकर विभाग की टीम खरगोन में भी कुछ कारोबारियों के यहां पहुंची है। इंदौर और खरगोन में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ करीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही नगर में पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए थे।

मंत्री के करीबी फायनेंसर तक जुड़े है कटारिया से

जानकीनगर में रहने वाले कटारिया की दिलीप दाल मिल के नाम से मिल है। साथ ही कटारिया फायनेंस ( Finance ) के नाम से ब्याज- बट्टे का लंबा-चौड़ा कारोबार है और इसी के चलते वह सालों से शहर और प्रदेश में पहचान रखते हैं। बड़े लो प्रोफाइल रहने वाले कटारिया ग्रुप के फायनेंस की यह स्थिति है कि वह इंदौर में कई फायनेंस का काम करने वालों को भी फायनेंस करते हैं। कई बड़े कारोबारी से लेकर नेताओं के खास लोग भी उनसे जुड़े हुए हैं। एक मंत्री के करीबी फायनेंसर भी इनसे लेन-देन रखते हैं। इनका कारोबार परंपरागत तरीके से ही चलता है और हुंडियों पर भी लेन-देन करते हैं।

खरगोन में यहां पहुंची आईटी की टीम

इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम खरगोन में भी पहुंची। यहां श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरावाला दाल मिल, आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर भी गई। यहां भी लंबी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कटारिया ग्रुप व अन्य जगहों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं, खासकर कच्ची पर्चियां मिली है। आयकर विभाग इन सभी को जब्ती में ले लिया है।