I buses में अप्लाई होगा पैसेंजर फाल्ट रूल्स

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर की सडक़ों पर दौड़ रही आई बसों ( I buses ) तथा सिटी बसों में चालक और परिचालक के साथ आए दिन अभद्रता अथवा मारपीट करने की घटनाएं होती रहती है। साथ ही बसों में बिना टिकट व अवैध पास के माध्यम से कई लोग यात्रा करते है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड जल्द ही पैसेंजर फॉल्ट लागू करने जा रहा है।

I buses में डिजिटल पेमेंट की सुविधा होगी चालू

इसी प्रकार यात्रियों के लिए जल्द ही आई बसों ( I buses ) में डिजिटल पेमेंट सुविधा प्रारंभ की जा रही है। नायता मूंडला में 18 करोड़ रुपए की लागत से 6 एकड़ में तैयार किए गए आईएसबीटी बस स्टैंड के संचालन की जिम्मेदारी आईसीटीएसएल को विधिवत रुप से सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक लोक परिवहन सेवा के अन्तर्गत चल रही आई बसों तथा सिटी बसों में यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे है ताकि सफर के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो। साथ ही बस चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के लिए एक नया नियम लागू किया जा रहा है।

मारपीट करने पर लागू होगा पैसेंजर फॉल्ट

बताया गया है की यात्रियों द्वारा बिना टिकिट यात्रा किए जाने, अवैध/गलत टिकिट अथवा अवैध पास के साथ यात्रा करने, चालक – परिचालक से अभद्रता अथवा मारपीट करने की स्थिति में पैसेंजर फॉल्ट लागू किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आई बसों में चालक और परिचालक के साथ अभ्रद व्यवहार तथा मारपीट करने तथा बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक सिर्फ परिचालक को ही इसके लिए दोषी माना जाता था, लेकिन अब परिचालक के साथ बिना टिकट यात्री भी दोषी होगा। बसों में बेटिकट यात्रा की रोकथाम के लिए आईसीटीएसएल ने पैसेंजर फाल्ट नियम लागू किया जा रहा है। इसके तहत बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर उडऩ दस्ता पैसेंजर से जुमार्ना वसूल किया जाएगा। अभी तक बिना यात्रा करते पाए जाने पर उडऩ दस्ता सिर्फ परिचालक के खिलाफ ही कार्रवाई करता था।

I buses में डिजिटल पेमेंट सुविधा जल्द शुरू होगी

वर्तमान में आई बसों में यात्री स्मार्ट कार्ड एवं क्यूआर टिकिट के माध्यम से यात्रा करते हैं। जल्द ही यूपीआई के माध्यम से भी यात्री आई बसों हेतु टिकिट ले पाएंगे। आईएसबीटी, नायता मूंडला बस स्टैंड की समस्त सेवाओं के संचालन के लिए आईसीटीएसएल को जिम्मेदारी दे दी गई है। इसमें परिसर का रख रखाव, स्वच्छता, सुरक्षा, यात्री सुविधा हेतु रेस्तरां, खानपान की सामग्री हेतु दुकानें एवं अन्य राजस्व स्त्रोत आदि सम्मिलित हैं।

आईआईटी के छात्रों ने तैयार किया बस वॉशर प्रोटोटाइप

आईआईटी इंदौर के विद्यार्थियों द्वारा एआईसीटीएसएल के माध्यम से संचालित बसों हेतु, डिपो मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत अत्यंत न्यूनतम दर में बस डिपो हेतु बस वॉशर प्रोटोटाइप तैयार किया है। जिसका ट्रायल निरंजनपुर बस डिपो पर होगा। जिसके माध्यम से बसों की सतत सफाई की जा सकेगी।