डेवलपमेंट मोड में इंदौर- मालवीय नगर मास्टर प्लान सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर 

Indore News : इंदौर शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इंदौर नगर निगम ने विकास कार्यों में तेजी ला दी है। इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र-2 के वार्ड क्रमांक 30 स्थित मालवीय नगर में निर्माणाधीन मास्टर प्लान सड़क का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम मई तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सड़क निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं की समीक्षा करना था। महापौर ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों से कहा कि तय समय-सीमा में काम पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के निवासियों को जल्द से जल्द सुगम और सुरक्षित यातायात का लाभ मिल सके।
गुणवत्ता और समय-सीमा पर जोर
महापौर भार्गव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य इंदौर को एक सुव्यवस्थित, सुगम और आदर्श विकासशील शहर बनाना है।” निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
नागरिकों से संवाद और भविष्य की योजना
महापौर ने इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों से भी सीधा संवाद किया और उनके सुझावों को सुना। उन्होंने लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जनसुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

“इंदौर को केवल वर्तमान की जरूरतों के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के एक स्मार्ट और विकसित शहर के रूप में तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान के अंतर्गत सभी सड़कों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी।” — पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर

महापौर ने साफ किया कि यह सड़क परियोजना एक बड़े विजन का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे शहर में बेहतर शहरी ढांचा, सुगम आवागमन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।