Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने प्रदेश की जानी-मानी सड़क निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बी.आर. गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई है।
कार्यालय और आवास पर सघन जांच
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शुक्रवार तड़के ही कंपनी के सपना-संगीता रोड स्थित मुख्य कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के निजी आवास पर पहुँच गई। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई का मुख्य केंद्र कंपनी के वित्तीय दस्तावेज और डिजिटल डेटा हैं। विभाग की टीम कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए पिछले कुछ वर्षों के लेन-देन का मिलान कर रही है।
भारी गड़बड़ी का संदेह
बी.आर. गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी, आज देश के कई राज्यों में सड़क, राजमार्ग, पुल और आवासीय परियोजनाओं (जैसे इंदौर का बीआरजी हिल व्यू) पर काम कर रही है।
आयकर विभाग को इन परियोजनाओं में होने वाले खर्च और आय के ब्योरे में भारी विसंगति की सूचना मिली थी। विशेष रूप से टोल कलेक्शन और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) की आपूर्ति में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और ‘कैश’ लेन-देन का संदेह जताया जा रहा है।
जांच का दायरा बढ़ सकता है
फिलहाल जांच जारी है और अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सर्वे के बाद कंपनी की अघोषित संपत्ति और बेनामी निवेश से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। शाम तक विभाग इस कार्रवाई पर आधिकारिक बयान जारी कर सकता है।