इंदौर ले रहा संकल्प, धर्म आस्था से आगे होगी विकास की राह

इंदौर शहर के दिल की धड़कन बनने जा रहा है एक नया सफर! जो शहरवासियों का सफर सुहावना बना देंगा। अब शहर के बीच से गुजरने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक जाम से जुझना नहीं पड़ेगा। ट्रैफिक से राहत देने के लिए सड़कों को विकास ऐसे एक संकल्प के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गंगवाल बस स्टैंड से लेकर सरवटे बस स्टैंड तक बनने वाली नई सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह दौरा  एक नए युग की शुरुआत का संकेत दे रहा है । इस दौरे के दौरान क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड, विधायक गोलू शुक्ला, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के सहित  एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा ‘बबलू’, पार्षद और इंदौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सफर की शुरूआत  गंगवाल से सरवटे तक
यह दौरा सिर्फ एक निरीक्षण नहीं था, यह एक वादा था जो महापौर ने इंदौरवासियों से किया था। कि एक सुगम, जाममुक्त इंदौर का सपना हम जल्द ही पूरा करेगे। इसी के चलते महापौर ने सिलावटपूरा, मच्छी बाजार और पंढरीनाथ होते हुए सड़क प्रोजेक्ट का दौरा किया। यहीं महापौर ने हर उस बाधा को जाना जो इस सड़क के बीच में खड़ी थी।  चाहे वो धार्मिक स्थल हों या वर्षों से जमा अतिक्रमण

चार धार्मिक स्थल देंगे रास्ता ?
गंगवाल से सरवटे तक चार प्रमुख धार्मिक स्थलों और अतिक्रमण ने इस कार्य को कठिन तो बनाया है  लेकिन महापौर ने स्पष्ट कर दिया है कि आपसी सहमति से हर बाधा को हटाया जाएगा। धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए रास्ता साफ किया जाएगा।

9
करोड़ का बजट देंगा  तेज़ रफ्तार
महापौर ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर विशेष 9 करोड़ रुपये का बजट इस प्रोजेक्ट के लिए मंज़ूर कर दिया है। इससे अब कोई देरी नहीं होगी और  काम तेज गति से होगा।
शहर की लाइफलाइन बनेगी यह सड़क
यह सड़क केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि एक राहत की सांस है उन हज़ारों लोगों के लिए जो रोज़ ट्रैफिक की मार झेलते हैं। गंगवाल से सरवटे तक का यह मार्ग इंदौर के सबसे व्यस्त ट्रैफिक कॉरिडोर को सुगम बनाएगा।

जून से पहले शुरू होगा निर्माण
महापौर ने निर्देश दिया कि कार्य का स्पष्ट टाइम टेबल बनाया जाए और आम नागरिकों के साथ साझा किया जाए। जून अंत से पहले निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य है। महापौर ने सभी लोगों से अपील की है कि अपना अतिक्रमण हटाएं और शहर के विकास में सहभागी बनें। धार्मिक संगठनों से संवाद की बात कही है।

विकास की राह में नहीं होगा कोई रोड़ा
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि “हमारा सपना है एक ऐसा इंदौर, जहाँ रास्ते भी खुले हों और दिल भी। विकास की राह में कोई रोड़ा नहीं रहेगा – न भावनात्मक, न भौतिक सभी के  सहयोग और समर्पण से हम हर कठिनाई को पार करेगे।