इंदौर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर गौतमपुरा के रहवासियों को सौगात मिली है। यहां एक बार फिर लंबी दूरी की ट्रेन के स्टॉपेज का तोहफा मिल गया है। इसके लिए बरसों से गौतमपुरा के रहवासी प्रयास कर रहे थे। गौतमपुरा वर्तमान में देपालपुर विधानसभा में आता है। इस विधानसभा के एकमात्र स्टेशन “गौतमपुरा रेलवे स्टेशन” पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाने की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर को राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रैन “इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रैन न. 14801/14802) का गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव मंजूर कर दिया है। इसकी जानकारी इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने शहरवासियों को देते हुए एक वीड़ियो भी जारी किया। इसको लेकर सांसद ने देपालपुर और गौतमपुरा क्षेत्र के रहवासियों को इसकी शुभकामनाएं प्रेषित की।
महर्षि गौतम की है नगरी
गौतमपुरा का नाम गौतम ऋषि की तपस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पर भोलेनाथ अचलेश्वर के रूप में विराजित हैं। यहां सात कुंड हैं। कहा जाता है कि सबसे बड़े कुंड में मां शिप्रा प्रकट हुई थीं। इसलिए आसपास के लोग कार्तिक माह और नवरात्रि सहित अन्य पर्वों पर यहां पर स्नान करने आते हैं।
हिंगौट युद्ध से प्रसिद्ध है गौतमपुरा
गौतमपुरा अपने पारंपरिक हिंगोट युद्ध के लिए प्रसिद्ध है, जो दिवाली के अगले दिन आयोजित किया जाता है. यह हिंगोट नामक हिंगोट फल के खोखले खोल में बारूद भरकर बनाए गए आग के गोले फेंकने का एक अनूठा खेल हैट।
गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल ने की थी मुलाकात
गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज, एक ओर प्लेटफॉम व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार गौतमपुरा प्रतिनिधि मंडल सांसद व रेलवे के अधिकारियों से मिल रहे थे। इसको लेकर सांसद ने रेलवे विभाग की बैठक भी बुलाई थी। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर वर्षो से अनेक परेशानी झेल रहे यात्रियों व 100 से ज्यादा गाँव के लोगो की समस्याओ से अवगत कराया था। वहीं सांसद ने जीएम और रेल मंत्री को कई बार इस समस्या से अवगत कराया था। इसकों लेकर चार बार रेलवे विभाग के विभिन्न अधिकारियों से सांसद ने चर्चा की थी।
सांसद ने लगातार किया रेलमंत्री से संपर्क
गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज करने के लिए सांसद लगातार प्रयासरत्त थे। जिसके चलते सांसद शंकर लालवानी के प्रयास रंग लाए और गौतमपुरा को एक महत्ती सफलता मिली।