इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दानपेटी से निकले 1.37 करोड़, 2000 के बंद नोट भी मिले

Indore News :  मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था एक बार फिर देखने को मिली है। मंदिर प्रबंधन द्वारा दान पेटियों को खोलने और राशि की गिनती का कार्य पिछले तीन दिनों से जारी है। अब तक की गणना के अनुसार, कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है।

दान पेटियों से न केवल भारतीय मुद्रा, बल्कि बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात और भगवान गणेश को संबोधित सैकड़ों भावुक पत्र भी निकले हैं। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और अंतिम आंकड़े बढ़ने की संभावना है।

बंद हो चुके नोटों का रहस्य

गिनती के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दान पेटियों से 500 और 2000 रुपये के वे नोट भी बरामद हुए हैं, जो प्रचलन से बाहर हो चुके हैं। मंदिर प्रबंधन ने इन पुराने नोटों को अलग से सुरक्षित रख लिया है। यह पहली बार नहीं है जब खजराना मंदिर की पेटियों से विमुद्रीकृत मुद्रा मिली हो, अक्सर श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने या पुरानी गुल्लक खाली करने पर ऐसे नोट दान कर देते हैं।

पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी निगरानी

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, दान राशि की गिनती की पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी तरीके से की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी रखी गई है और साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अनिवार्य रूप से की जा रही है। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को समाप्त किया जा सके।

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां सामान्यतः हर चार महीने में खोली जाती हैं। इससे पूर्व जुलाई माह में जब पेटियां खोली गई थीं, तब करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। मंदिर प्रशासन का कहना है कि दान से प्राप्त इस धनराशि का उपयोग मंदिर के विकास कार्यों, धार्मिक अनुष्ठानों और जनकल्याणकारी गतिविधियों में किया जाता है।

नववर्ष पर उमड़ती है भारी भीड़

खजराना गणेश मंदिर न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। यहां आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़े राजनेता, उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्म जगत की हस्तियां भी दर्शन के लिए आती रहती हैं। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि भगवान गणेश के प्रति भक्तों की आस्था इतनी प्रगाढ़ है कि हर बार दान पेटियां खुलने पर नकद राशि के साथ बहुमूल्य वस्तुएं भी मिलती हैं।

दिसंबर का महीना खत्म होने को है और नववर्ष का आगमन होने वाला है। ऐसे में 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।