इंदौर के खजराना में पायरो गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर चलाया बुलडोजर

Indore News : इंदौर के खजराना इलाके में बुधवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पटेल नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ लगातार हो रहे धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड के अनुसार, यह घटना शिफा अस्पताल के पीछे पटेल मार्केट में हुई। यहां तेल और अन्य सामानों के साथ-साथ शादी-बारात में इस्तेमाल होने वाले पायरो (एक तरह की आतिशबाजी) का गोदाम था। आग लगने के बाद इन्हीं पायरो के फटने से धमाकों जैसी आवाजें आ रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

प्रशासन का बड़ा एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त

आग की इस घटना ने प्रशासन को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। गुरुवार सुबह होते ही नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम एक्शन मोड में आ गई। टीम ने कृषि भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए गोदामों और अन्य निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जांच के आदेश, ज्वलनशील पदार्थ जब्त

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। मौके की जांच के दौरान टीम को पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील पदार्थ भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।

“यह आग बारात में इस्तेमाल होने वाले पायरो के गोदाम में लगी थी। पायरो फूटने के कारण अंदर से आतिशबाजी जैसी आवाजें आ रही थीं, जिससे अफरातफरी मची। आग पर अब काबू पा लिया गया है।” — मनोज सेंधव, टीआई, खजराना थाना

अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल, आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना है।