Indore Lok Sabha में एक भी वोट नहीं हुआ रिजेक्ट… नोटा में रहा इंट्रेस्ट

देश के ये है दो बड़े रिकार्ड

  • लालवानीः 1226751
  • नोटाः 218674

विपिन नीमा, इंदौर

पूरे देश की 543 लोकसभा सीटों का विश्लेषण करें तो सबसे कमजोर चुनाव देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ( Indore Lok Sabha ) में हुआ है। यहां पर बगैर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव हुआ, न तो चुनाव का शोर मचा और न हीं शोरशराबा, दिग्गजों की रैली, रोड शो जैसी गतिविधियां हुई। सबसे कमजोर चुनाव होने के कारण भी कई रिकार्ड भी बन गए।

Indore Lok Sabha में कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

इंदौर लोकसभा ( Indore Lok Sabha ) में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा ऐनवक्त पर अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने शहर के मतदाताओं से नोटा में वोट करने की अपील की। इस तरह इंदौर में कुल 1562727 (पोस्टल बैटेड के वोट भी शामिल है) गिरे। इसमें नोटा को मिले 218674 और भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को 1226751 वोट मिले है। इस तरह देश में सर्वाधिक नोटा और सबसे बड़ी जीत शंकर के नाम रही। सबसे खास बात यह रही की 1562727 में से एक भी वोट रिजेक्ट या कैंसिल नहीं हुआ। जबकि पोस्टल बैलेट के 759 वोट रिजेक्ट हुए है। इस तरह वैलिड वोटों की संख्या 1343294 तथा नोटा के वोटों की संख्या 218674 शामिल है। मौजूदा सांसद तथा भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को राऊ विधानसभा क्षेत्र में से सबसे बड़ी जीत 184020 वोटों से मिली जबकि शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में की रही जहां उन्हें 180885 वोट मिले।

परिणाम में सबकी नजर नोटा व निर्दलीय प्रत्याशियों पर लगी रही…

कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी मैदान में नहीं होने से निर्दलीय प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले रही। इस चुनाव में 13 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे और उनकी सीधी सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के साथ थी। चुनाव में इंदौर के मतदाता कांग्रेस और भाजपा से काफी नाराज थे। उन्होंने इस बार भाजपा के प्रत्याशी की बजाय निर्दलीय प्रत्याशियों को तबज्जों दी। अगर 13 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले वोटों की संख्या पर नजर डाले तो 1 लाख 16 हजार 210 वोट निर्दलीय प्रत्याशियों को प्राप्त हुए है। इंदौर के इतिहास में आज तक प्रत्याशियों को इतने वोट नहीं मिले है। यह पहला अवसर है की सभी 13 प्रत्याशियों ने हजारों वोट हासिल किए । इसमें सबसे ज्यादा वोट संजय सोंलकी 51659, कामरेड अजीत सिंह को 7179, पवन कुमार को 15210, बंसत गेहलोत को 3676, अभय जैन को 8392, अयाज अली को 7096, इंजीनियर अर्जुन परिहार को 3831, अंकित गुप्ता को 1969, परमानंद तोलानी को 2403, एडवोकेट पंकज गुप्ता को 1660, मुदित चौरसिया को 2609, रवि सिरवैया को 2621 तथा दिलीप खंडेलवाल को 8238 वोट मिले है। इन सभी के वोट संख्या में पोस्टल बैलेट के वोट भी शामिल है।

महेंद्र बाबा के क्षेत्र का नोटा पहले और कैलाशजी के क्षेत्र का नोटा दूसरे नम्बर

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के विधायक महेन्द्र हार्डिया के क्षेत्र में नोटा ने जमकर धूम मचाई। इस विधानसभा के 53133 मतदाताओं ने भाजपा समेत 14 प्रत्याशियों में से किसी को भी वोट नहीं डाले। इन मतदाताओं ने सीधे सीधे नोटा का बटन दबाया। मतगणना से पता चला की इस विधानसभा में 53 हजार133 वोट नोटा के खाते में गए है। इसी प्रकार मप्र सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में 31835 मतदाताओं ने नोटा को पंसद किया।

विधानसभा वाइज शंकर/नोटा को मिले वोट…

देपालपुर

भाजपा को मिले – 143642
अन्य को मिले – 16048
नोटा को मिले – 17771
कुल वोट – 177461

इंदौर 1

भाजपा को मिले – 180885
अन्य को मिले – 13932
नोटा को मिले – 31835
कुल वोट – 226652

इंदौर 2

भाजपा को मिले – 175094
अन्य को मिले – 12453
नोटा को मिले – 21330
कुल वोट – 208877

इंदौर 3

भाजपा को मिले – 79249
अन्य को मिले – 6606
नोटा को मिले – 23618
कुल वोट 109473

 इंदौर 4

भाजपा को मिले – 126593
अन्य को मिले – 7079
नोटा को मिले – 22956
कुल वोट – 156628

इंदौर 5

भाजपा को मिले – 167247
अन्य को मिले – 21700
नोटा को मिले – 53133
कुल वोट – 242080

राऊ विधानसभा

भाजपा को मिले – 184020
अन्य को मिले – 17602
नोटा को मिले – 28626
कुल वोट – 230248

सांवेर विधानसभा

भाजपा को मिले – 167016
अन्य को मिले – 20790
नोटा को मिले – 19086
कुल वोट – 206893

एक भी वोट नहीं हुआ रिजेक्ट

कुल वेलिड वोट – 1339956
नोटा को मिले – 218355
टोटल वोट गिरे – 1558311