Indore News : इंदौर में शूट की गई इंडिया की पहली वन-शॉट फीचर फिल्म ‘2020 दिल्ली’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। जनवरी 2025 में ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कई विवाद और राजनीतिक विरोध भी हुए।
लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे रचनात्मक स्वतंत्रता का समर्थन देते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दी है। शरजील इमाम समेत दिल्ली दंगों के आरोपी 7 आरोपियों ने भी हाईकोर्ट में इस फिल्म पर रोक लगाने की अपील की थी। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे भाजापा का प्रोपोगेंडा बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर बैन लगाने की मांग की थी।
वहीं फिल्म के समर्थन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि – इस तरह की फिल्म बनती रहना चाहिए। CAA का मुद्दा तो उस दौरान भी सही था और आज भी सही है।
हालाकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘2020 दिल्ली’ फिल्म के विरोध में लगी तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया है और फिल्म को रिलीज होने की परमिशन देदी है। वहीं सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को UA16 प्लस का सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म को देवेंद्र मालवीय ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। फिल्म की कहानी उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों पर आधारित है।
भाजपा नेता मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म का शीर्षक गीत ‘युद्ध कर’ लॉन्च कर दिया है। इस गीत की खास बात ये है, इस गीत को आधुनिक संगीत के साथ इसे पूरी तरह से हिंदी और संस्कृत शब्दों में लिखा गया है। इसे भी खुद निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने लिखा है। फिल्म की तरीफ करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि – मुझे इस बात पर गर्व है कि बॉलीवुड की सोच बदली है। हम चाहते है इस प्रकार की फिल्में बने। यही कारण है कि मध्यप्रदेश सरकार ने काफी सबसिडी भी दी है।
मंत्री विजयवर्गीय ने फिल्म निर्माता देवेंद्र मालवीय को भरोसा दिलाया कि अगर कोई रूकावट आएगी तो फिर हम तो है ही। उन्होंने कहा कि सरकार से फिल्म ‘2020 दिल्ली’ को टैक्स फ्री करें। यह फिल्म चलना चाहिए क्योंकि ये फिल्म इंदौर के व्यक्ति ने बनाई है और इंदौर में ही फिल्माई गई है। फिल्म में जो आग दिखाई दे रही है, वो इंदौर से निकलकर पूरे देश मे चलना चाहिए।