Indore Mandi Bhav : मंडी में तुअर-मूंग-चने के दामों में जबरदस्त तेजी, सरसों-गेहूं में उतार चढ़ाव जारी, जानें आज के लेटेस्ट भाव

Mandi Bhav 21 September 2023 : इंदौर मंडी में आज के लेटेस्ट दामों की बात करें तो, आज काबुली चने की प्राइस में बीते 5-6 दिनों में मामूली सा उछाल देखा गया हैं। वही काबुली चने के रेट में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया जा रहा है। हालांकि मंडी में सामग्री की आवक काफी दुर्बल बनी हुई है। वही बीते 2 माह के भीतर 23 से 24 रुपए प्रति क्विंटल की तीव्रता दर्ज की गई है।

इसी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में रेट ऊंचे और काबुली चने की आवक किसी भी मंडी में अधिक नहीं है। ऐसे में नई खरपतवार आने में फिलहाल 8 माह से भी अधिक वक़्त लग सकता है। इसके अतिरिक्त कनाडा यूक्रेन समेत अन्य दूसरे देशों से भी काबुली चने के प्रोडक्शन में मंदी होने के चलते चीजें अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके बाद एक बार फिर से काबुली चने की प्राइस में थोड़े थोड़े विलम्ब के पश्चात तीजी देखी जा सकती हैं।

यहां ओपन हुई मंडी बाजार में देसी चने के आवक बढ़ाने की भी प्रबल आशंका व्यक्त जा रही है। दूसरी ओर ऑयल और तिलहन के मार्केट में भी कई सारी गतिविधियां देखने को मिल रही है। तेल तिलहन के मार्केट में कमी की अफवाहें काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

दालों के लेटेस्ट दाम

चना दाल 8350 से 8450

मीडियम चना दाल 8550 से 8650

बेस्ट चना दाल 8750 से 850

मूंग दाल 10800 से 10900

बेस्ट मूंग दाल 11000 से 11100

मूंग मोगर 11500 से 11600

बेस्ट मूंग मोगर 11800 से 11900

उड़द दाल 10500 से 10600

बेस्ट उड़द दाल 10700 से 10800

उड़द मोगर 11200 से 11300

बेस्ट उड़द मोगर 11400 से 11500

तुअर 13700 से 13800

मीडियम तुअर 14600 से 14700

बेस्ट तुअर 15 200 से 15300

ए बेस्ट तुअर 16200 से 16400

मसूर दाल 7750 से 7850

बेस्ट मसूर दाल 7950 से 8050

फलों सब्जियों के लेटेस्ट दाम

बैगन 300 से 500

हरी मिर्च 2000 से 2700

अरहर 8700 से 8800

केला 1000 से 2050

भिंडी 1300 से 1500

टमाटर 600 से 750

लोकवन गेहूं 2470 से 2600

मूंगफली 2000 से 2500

आलू 900 से 1000

करेला 2000 से 2500

मक्का 1915 से 1950

प्याज 310 से 2000

कद्दू 1200 से 1500

टमाटर 750 से 2000

लहसुन, प्याज, आलू के लेटेस्ट दाम

नया देसी लहसुन 8000 से 13000

सुपर प्याज 2000 से 2300

प्याज मीडियम 1000 से 2000

छोटा प्याज 1000 से 1700

हल्का प्याज 800 से 1300

उत्तर प्रदेश आलू 800 से 1100

चिप्स सोना आलू 1000 से 1350

पुखराज आलू 8000 से 1400

ज्योति आलू 1000 से 1500

अरबी 2500 से 3000