राजेश राठौर
EXCLUSIVE
स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर के मास्टर प्लॉन ( master plan ) को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन की फटकार के बाद, मास्टर प्लॉन को लेकर हलचल तेज हो गई है। धारा – 16 के तहत गलत तरीके से कालोनियों के जो नक्शे मंजूर हो रहे थे। उन पर मुख्य सचिव ने रोक लगाते हुए डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग श्रीकांत बनोठ को कह दिया था कि अब एक भी नक्शा मंजूर नहीं होना चाहिए। मास्टर प्लॉन लाने का काम जल्द पूरा करो, मास्टर प्लॉन ना आने से इंदौर के ग्रामीण इलाकों में बेतरतीब विकास हो रहा था।
master plan को लेकर स्वतंत्र समय ने लगातार खबरें कीं
दैनिक स्वतंत्र समय ने धारा – 16 को लेकर ‘मास्टर प्लॉन ( master plan ) की हत्या’ करके जो गलत नक्शे पास हो रहे थे, उसको लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कीं। पूरा मामला मुख्य सचिव अनुराग जैन के पास पहुंचा। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ मुख्य सचिव जैन ने उसके बाद मास्टर प्लॉन लाने के लिए तीन बार अफसरों की बैठक बुलाकर कहा। अब उसके बाद पिछले एक हफ्ते से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इंदौर के टाउन एंड कंट्री विभाग के संयुक्त संचालक शुुभाशीष बनर्जी भोपाल जा रहे हैं। मास्टर प्लॉन के प्रारूप का प्रकाशन करने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी भी कई जानकार यह कह रहे हैं कि मास्टर प्लॉन कब आयेगा, इसकी कोई गारंटी तो नहीं है, इतना जरूर है कि जो मामला ठंडे बस्ते में चला गया था उसमें अब थोड़ी सक्रियता दिखाई दे रही है। यदि सरकार चाहेगी तो इंदौर का मास्टर प्लॉन जल्दी आ भी सकता है। हालांकि मास्टर प्लॉन लागू होने में फिर भी छह महीने लग सकते हैं। इंदौर में जो प्रापर्टी की लुटिया डूबी है उसमें एक बड़ा कारण मास्टर प्लॉन नहीं आना भी है। मास्टर प्लॉन ना आने से प्रस्तावित एरिया के 79 गांव के नक्शों पर लगी रोक के कारण नई कालोनियों का काम रूक गया था। यदि मास्टर प्लॉन आ जाता है तो फिर नियमानुसार इन 79 गंावों में कालोनी काटने की अनुमति दी जा सकती है। अनावश्यक रूप से धारा – 16 के तहत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर ने भोपाल से जो अनुमतियां दी हैं, उसके कारण उन इलाकों की प्लानिंग करने में दिक्कत आ सकती है। कुल मिलाकर इंदौर का मास्टर प्लान जल्दी लागू करना, इंदौर के विकास और आम जनता के लिए बहुत जरूरी है। नया मास्टर प्लॉन काफी पहले आ जाना चाहिए था लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण मामला लगातार बिगड़ता गया। खैर, अब उम्मीद जागी है कि अफसर इंदौर के विकास का सत्यानाश होने से रोकेंगे।