7 अगस्त 2025 : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर इंदौर नगर निगम द्वारा विश्राम बाग में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने नगर की सफाई मित्र बहनों और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ रक्षा सूत्र बंधवाकर पर्व का शुभारंभ किया। यह आयोजन नगर निगम द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया, जो अब एक सशक्त सामाजिक परंपरा बन चुका है।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का क्षेत्र की सफाई बहनों ओर बावा सहायता समूह की दीदीयों ने तिलक और पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में ढोल-ढमाके, मिठाइयों और संवाद के माध्यम से रक्षाबंधन को भाईचारे, सेवा और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में मनाया गया। आयोजन में एम आई सी सदस्य मनीष शर्मा मामा पार्षद योगेश गेंदर श्रीमती कंचन गिदवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महापौर महापौर भार्गव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, यह पर्व सुरक्षा, समर्पण और सेवा का प्रतीक भी है। हमारी सफाई मित्र बहनें और स्व-सहायता समूह की महिलाएं न केवल शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दे रही हैं, बल्कि वे सुंदर राखियाँ बनाकर इस पर्व की आत्मा को भी सशक्त बना रही हैं।”
भार्गव ने बताया कि स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियाँ नगर निगम द्वारा क्रय की गईं और सभी सफाई मित्र बहनों को उपहार स्वरूप भेंट की गईं। भविष्य में भी नगर निगम इन्हीं समूहों से राखियाँ खरीदकर नगर की सभी सफाई कर्मी बहनों को वितरित करेगा।
महापौर ने इस पर्व को स्वतंत्रता दिवस से जोड़ते हुए कहा, “जिस प्रकार बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधकर सुरक्षा का वचन लेती है, वैसे ही हमारे देश के वीर सैनिक सीमा पर देश की रक्षा का संकल्प लेते हैं। यह पर्व हर प्रकार परिवार, समाज और राष्ट्र की रक्षा का प्रतीक है।”
इंदौर के लगातार आठवीं बार देशभर में स्वच्छता में प्रथम आने पर महापौर ने नगर के सभी सफाई मित्रों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील भी की।