Indore News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर लगातार नई उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर आगमन के अवसर पर, राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में इंदौर को प्रदान किए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण तथा वेटलैंड सिटी पुरस्कार को शहरवासियों की ओर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को समर्पित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, मालिनी गौड़, सुमित मिश्रा, सुदर्शन गुप्ता, सावन सोनकर, अभिषेक बबलू शर्मा, अश्विनी शुक्ल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि स्वच्छता और स्मार्ट सिटी की तरह अब इंदौर ने एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। इंदौर को वैश्विक स्तर पर “वेटलैंड सिटी” के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। यह दर्जा दुनिया की प्रतिष्ठित रामसर साइट सूची के आधार पर दिया गया है।
इसका पुरस्कार पिछले शुक्रवार को जिम्बाब्वे के विक्टोरिया हॉल में आयोजित समारोह में डॉ. मोसिंदा मुंबा (जनरल सेक्रेटरी, कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स) द्वारा इंदौर को प्रदान किया गया। यह अवार्ड डॉ. सुजीत कुमार बाजपेयी (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी) ने ग्रहण किया।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस उपलब्धि को शहरवासियों से साझा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा- “मुझे यह बताते हुए गर्व है कि भारत के दो ही शहरों को यह गौरव प्राप्त हुआ है, और इंदौर उनमें से एक है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि संयुक्त राष्ट्र के रिकॉर्ड में भी अब इंदौर ‘वेटलैंड सिटी’ के रूप में दर्ज हो गया है।”