काम में देरी और घटिया क्वालिटी पर Indore महापौर ने जताई नाराज़गी, ठेकेदार को टर्मिनेट करने के दिए निर्देश

Indore : इंदौर वार्ड 61 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और देरी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान तीखी नाराज़गी जताई। उनके साथ स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद श्रीमती भावना सुंदरलाल चौधरी अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण एजेंसी की गंभीर लापरवाही पर ठेकेदार को टर्मिनेट करने और ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित निगम अधिकारियों पर भी सख्त नाराज़गी जाहिर की।

महापौर ने कहा, “जिस सड़क को गाड़ी अड्डा से जोड़ने वाला मार्ग सालभर पहले बन जाना चाहिए था, वह आज भी अधूरा है। यह निगम अधिकारियों और ठेकेदार की समन्वयहीनता और लापरवाही का नतीजा है।

महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधूरी सड़क का शेष निर्माण कार्य नए ठेकेदार द्वारा आगामी 15 दिनों में हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जो ठेकेदार गुणवत्ता और समयसीमा का पालन नहीं करेंगे, उन्हें सीधे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

नगर निगम प्रशासन को दिए सख्त संदेश में महापौर ने कहा कि अब कार्य संस्कृति में अनुशासन और जवाबदेही ही प्राथमिकता होगी। जनता के धन और धैर्य से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।