महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाई मित्रों संग पी चाय, झोन-3 निरीक्षण के दौरान सुनी समस्याएं

इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए देश भर में पहचाना जाता है। इस पहचान को बरकरार रखने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले ‘सफाई मित्रों’ के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक आत्मीय संवाद किया। महापौर ने आज सुबह झोन क्रमांक-3 के अंतर्गत आने वाले लोखंडे पुल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने अपनी सहज कार्यशैली का परिचय देते हुए सफाई मित्रों के साथ जमीन पर बैठकर चाय पी। इस अनौपचारिक मुलाकात ने वहां मौजूद कर्मचारियों में उत्साह का संचार कर दिया। महापौर ने इस दौरान केवल चाय ही नहीं पी, बल्कि कर्मचारियों से सीधे संवाद कर उनकी रोजमर्रा की चुनौतियों को भी समझा।

सफाई मित्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर

महापौर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनका मनोबल बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

सफाई कर्मियों ने महापौर को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और अपनी कुछ समस्याएं भी साझा कीं। महापौर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान महापौर का मानवीय व्यवहार चर्चा का विषय बना रहा।

लगातार सक्रिय हैं महापौर

पुष्यमित्र भार्गव अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही जमीनी स्तर पर सक्रिय रहे हैं। वे अक्सर सुबह के समय शहर के विभिन्न वार्डों और झोनों का दौरा करते देखे जाते हैं। उनका उद्देश्य न केवल सफाई व्यवस्था का जायजा लेना होता है, बल्कि उन कर्मचारियों से सीधा जुड़ाव बनाना भी होता है जो सुबह से ही शहर को साफ रखने में जुट जाते हैं।