इंदौर महापौर ने संभाला सड़क मोर्चा, देर रात खुद पेंचवर्क का निरीक्षण पहुंचे

Indore News : बारिश के चलते इंदौर शहर की सड़कों की हालत एकदम जर्जर हो गई है। सड़कों पर गड्ढों की भरमार नजर आ रही है और पानी से भरे गड्ढों से राहगीर परेशान हो रहे है। क्योंकि इन गड्ढों से जो भी वाहन और कारें निकल रही है वो रास्ते में चले रहे राहगीरों को भी छिंटते हुए जा रही है।

अब सड़कों की इसी जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। आज तड़के सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही देर रात वे सड़कों पर चल रहे पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे।

महापौर भार्गव ने आज रावजी बाजार, फूटी कोठी रोड और बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निगम कर्मचारियों से चर्चा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि पेंचवर्क की गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता न किया जाए।

इससे ये स्पष्ठ नजर आ रहा है  कि महापौर शहर की सड़कों और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही और ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

 ताजा जानकारी के मुताबिक इन दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच जाते है और सड़कों की खराब हालत देखकर वहां मौजूद अधिकारिओं को तत्काल फटकार लगाते है। सूत्रो के अनुसार शहर में प्रतिदिन चार से ज्यादा लोकेशनों पर पेंचवर्क किया जा रहा है।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए अगले पंद्रह दिनों में प्रमुख मार्गों पर कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसके बाद वार्डों और गलियों में भी पेंचवर्क शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि महापौर द्वारा एमपीआरडीसी अधिकारियों को दी गई फटकार के बाद मुसाखेड़ी और देवास नाका क्षेत्र में सत्यसांई सर्विस रोड का निर्माण कार्य तेज़ी से पूरा किया गया है। जिससे क्षेत्रीय यातयात सुगम हो गया है। महापौर का यह सक्रिय और सख्त रुख साफ संकेत देता है कि इंदौर की सड़कों को जल्द ही गड्ढामुक्त बनाने का अभियान मिशन मोड में जारी है।