इस माह किसी भी दिन से शुरु हो सकता है metro का कमर्शियल रन…

स्वतंत्र समय, इंदौर

मेट्रो कम्पनी ने इंदौर में मेट्रो ( metro ) के कमर्शियल रन शुरू करने की तिथि और यात्रियों के लिए किराया अभी फाइनल नहीं किया है। हालांकि, मेट्रो के संचालन के लिए मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार, इंदौर मेट्रो का कोच और वायडक्ट पर बिछाया गया ट्रैक पूरी तरह से फिट है। इसके साथ ही इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। बताया गया है की आगामी दिनों में होने वाले अधिकारियों के निरीक्षण के बाद फाइनल क्लीयरेंस मिलते ही इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। शुरूआत में गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा।

metro का रेलवे बोर्ड से अनुमोदन अनिवार्य

भारत में मेट्रो ( metro ) रेलवे एक्ट के तहत संचालित होती है, इसलिए मेट्रो को वायडक्ट पर चलाने से पहले रेलवे बोर्ड से अनुमोदन लेना अनिवार्य है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग रंगपंचमी के बाद इंदौर आएंगे और मेट्रो का फाइनल चेक करेंगे। इसके बाद ही मेट्रो का आम लोगों के लिए संचालन शुरू होगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी माह के अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। हालांकि भोपाल में कमर्शियल रन शुरु करने की तिथि 15 अगस्त तय की गई है। जबकि इंदौर में अभी कमर्शियल रन शुरु करने की तारीख की घोषणा अधिकृत रुप से नहीं हुई है।

यात्रियों के लिए तैयार हैं सभी सुविधाएं

इंदौर मेट्रो के सभी पांच स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, सुविधाघर, पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। टिकट काउंटर पर कर्मचारी और स्टेशन परिसर में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान 15 से 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।

यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये तय किया गया है। हालांकि, शुरूआत में मेट्रो प्रबंधन प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना बना रहा है। इसके तहत यात्री शुरूआत में 10 रुपये में भी मेट्रो का सफर कर सकेंगे।