इंदौर मेट्रो को मिला नया दायरा, 18 किमी तक बढ़ा रूट, कई इलाकों को सीधा कनेक्शन

इंदौरवासियों के लिए मेट्रो को लेकर एक अहम और राहत भरी खबर सामने आई है। अब तक सिर्फ 6 किलोमीटर के सीमित रूट पर चल रही इंदौर मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसका दायरा तीन गुना बढ़ाकर 18 किलोमीटर करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के पीछे मुख्य वजह कम यात्रियों की संख्या और लगातार हो रहा आर्थिक नुकसान है। रूट विस्तार के बाद मेट्रो शहर के बड़े हिस्से को जोड़ेगी और ज्यादा लोगों के लिए एक व्यवहारिक परिवहन विकल्प बन सकेगी।

गांधी नगर से रोबोट चौराहे तक चलेगी मेट्रो

नए प्लान के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन अब गांधी नगर से लेकर रोबोट चौराहे तक संचालित होगी। इससे शहर के कई घनी आबादी वाले और व्यस्त इलाके सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। अभी मेट्रो का दायरा सीमित होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इससे नहीं जुड़ पा रहे थे, लेकिन रूट बढ़ने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

कम यात्रियों और नुकसान ने बदली रणनीति

फिलहाल इंदौर मेट्रो के मौजूदा 6 किलोमीटर के रूट पर शुरुआत में यात्रियों की संख्या ठीक-ठाक रही, लेकिन समय के साथ यह घटकर मात्र 50 से 100 यात्रियों तक सिमट गई। इतनी कम संख्या में यात्री होने से मेट्रो कॉरपोरेशन की ऑपरेशनल लागत भी नहीं निकल पा रही थी, जिससे लगातार घाटा बढ़ रहा था। इसी को देखते हुए मेट्रो को ज्यादा उपयोगी और आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाने के लिए रूट विस्तार का निर्णय लिया गया है।

फरवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद

अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो विस्तार से जुड़े जरूरी निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। अनुमान है कि फरवरी तक अधिकांश काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल गांधी नगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक अलग-अलग स्पीड पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जा रहा है। साथ ही, कमर्शियल रन के लिए संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमतियां लेने की प्रक्रिया भी जारी है। यदि सब कुछ तय समय पर पूरा हो गया, तो मार्च 2026 तक विस्तारित रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है।

इन इलाकों को मिलेगा मेट्रो का सीधा लाभ

रूट विस्तार के साथ शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इनमें चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा, सुखलिया ग्राम, विजय नगर और रेडिसन चौराहा प्रमुख हैं। इन स्टेशनों के तैयार होने के बाद ही मेट्रो रोबोट चौराहे तक पहुंच सकेगी। यह विस्तार खासतौर पर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और रोजाना सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम से बचते हुए तेज और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।