विपिन नीमा, इंदौर
इंदौर ( Indore ) में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर आगरा से एक सतर्क और सावधान करने वाली खबर आई है। ताज नगरी आगरा की एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड खुदाई का काम चल रहा है। मशीन के वाइब्रेशन से कई मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आई है, जिसके चलते भयभीत कई परिवार अलग शिफ्ट होने पर मजबूर है। आगरा का एमजी रोड काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इंदौर शहर में भी मेट्रो का काम चल रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत शहर के घनी आबादी वाले एमजी रोड के हाईकोर्ट चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक लगभग 8.7 किलोमीटर में अंडर ग्राउंड मेट्रो चलाया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी अंडरग्राउंड का काम प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही आगरा की घटना से सबक लेकर इंदौर को अंडरग्राउंड का काम बड़ी सावधानी और सजगता के साथ करना होगा।
आगरा में क्या हुआ- अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते सैकड़ों मकानों में दरारें आई
एनडीटीवी पोर्टल से ली गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई का कार्य चल रहा है। इस वजह से मकानों में दरार आ गई हैं। लगभग ढेड़ हजार से ज्यादा मकानों में इसका असर दिखने लगा है. हालांकि यूपी मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि व्यापक सर्वे के बाद भूमिगत खुदाई का काम शुरू किया गया है, आगरा के एमजी रोड स्थित मोती कटरा के इस इलाके के नीचे से इन दिनों अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन की खुदाई का काम बड़ी तेजी से चल रहा है. इस क्षेत्र से अप एंड डाउन लाइन की खुदाई हो रही है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) से खुदाई के दौरान जबरदस्त बाईब्रेशन होता है, जिसके चलते मोती कटरा क्षेत्र के करीब एक हजार से ज्यादा मकानों में दरारे आ गई हैं। मकानों के फर्श चटक गए हैं। छतों पर क्रैक आ आगे हैं। दरअसल ये क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां पर वर्षों पुराने मकान हैं। मेट्रो लाइन की अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते सैकड़ों मकान जर्जर हालत में आ गए हैं। स्थानीय लोग दहशत में अपना मकान छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां पर शरण ले रहे हैं। दहशत का आलम इस कदर है कि लोग अब अपने ही मकानों में रहने में डर रहे हैं। अब उन्हें घरों में घुसने में भी डर लग रहा है। लोगों ने अपना दर्द साझा किया।
सभी स्टेशनों के एंट्री एग्जिट प्वाइंट को किया अपडेट
शहर में मेट्रो कम्पनी नए साल के प्रथम माह जनवरी में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन शुरु करने की तैयारी कर रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर तीन तक का कुल एरिया 6 .3 किलोमीटर है और इसके अन्तर्गत 5 एलिवेटेड स्टेशन भी बनाए गए है। मेट्रो कम्पनी ने कमर्शियल रन को ध्यान रखते हुए सभी स्टेशनों के एंट्री एग्जिट प्वाइंट को समय से पहले सुचारू कर दिया गया है। मेट्रो के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं के संबंध में भी सभी कांट्रेक्टर्स आपसी तालमेल के साथ जल्द काम पूरे किए जा रहे है। बताया गया है की पहले दिसम्बर में कमर्शियल रन शुरु करने की योजना थी लेकिन अब जनवरी में मेट्रो को दौड़ाया जाएंगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर वाले टनल को फाइनल टच देने के लिए अगले माह मेट्रो के विशेषज्ञ अधिकारियों का एक दल इंदौर आ रहा है।
Indore में हर मेट्रो स्टेशन पर रहेंगे दो एंट्री और दो एग्जिट गेट
इंदौर ( Indore ) के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के आने जाने के लिए हर स्टेशन पर दो एंट्री और दो एक्गिज गेट रखे गए हैं। फिलहाल प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 मेट्रो स्टेशन से कई क्षेत्रों की कनेक्टिविटी रहेगी।
हर स्टेशन पर ऐसी रहेगी व्यवस्था…
गांधी नगर मेट्रो स्टेशन
- दो एंट्री गेट
- दो एग्जिट गेट
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
कनेक्टिविटी
- केंद्रीय विद्यालय नम्बर – 2
- बिजासन माता मंदिर
- गांधी नगर डिपो
- नवगृह जिनालय ग्रेटर बड़ा परिसर
सुपर कॉरिडोर स्टेशन – 3
- आने जाने की व्यवस्था
- दो एंट्री गेट
- दो एग्जिट गेट
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
कनेक्टिविटी
- पालाखेड़ी
- टिगरिया बादशाह
- लिम्बोदी गारी
सुपर कॉरिडोर स्टेशन – 4
- आने जाने की व्यवस्था
- दो एंट्री गेट
दो एग्जिट गेट
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
कनेक्टिविटी
- आईटी हब
सुपर कॉरिडोर स्टेशन – 5
- आने जाने की व्यवस्था
- दो एंट्री गेट
- दो एग्जिट गेट
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
कनेक्टिविटी
- बड़ा बागड़दा
- एमआर 5 चौराहा
सुपर कॉरिडोर मेट्रो स्टेशन – 6
- आने जाने की व्यवस्था
- दो एंट्री गेट
- दो एग्जिट गेट
- 2 एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट
कनेक्टिविटी
- बोहरा कालोनी
- गुरुव्दारा
- छोटा बागड़दा