इंदौर मेट्रो—यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि बदलते मध्यप्रदेश की हैं तस्वीर

मध्यप्रदेश आज प्रगति के उस पथ पर अग्रसर है, जहां हर मोड़ पर नवाचार की छाप है, और हर कदम विकास की कहानी कहता है। हमारे देश और प्रदेश की  डबल इंजन की सरकार  मिलकर एक सुसंगठित और व्यापक दृष्टिकोण के साथ स्वर्णिम मध्यप्रदेश  का निर्माण कर रही है। यदि शहर में लगातार विकास कार्य जमीन पर उतरता रहा तो वह दिन दुर नहीं जब हमारा मध्यप्रदेश विकसित प्रदेश के रुप में उभर जाएंगा।

मेट्रो देगी इंदौर को नई उंचाइंया

इंदौर शहर में मेट्रो परियोजना  जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे प्रदेश के नगरीय परिवहन को आधुनिकता और सुविधा की नई ऊंचाइयां तक पहुंचाया जाएंगा। मेट्रो परियोजना केवल एक परिवहन का साधन नहीं,  बल्कि स्मार्ट सिटी इंदौर  को एक वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण

 इंदौर मेट्रो के प्रारंभिक रूट एवं प्रस्तावित स्टेशनों का स्थल निरीक्षण करने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  मैंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। यह सुनिश्चित किया गया कि कार्य गति, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़े, जिससे आमजन को जल्द से जल्द मेट्रो ट्रेन का लाभ मिल सके।
इस मौके पर सांसद  शंकर लालवानी के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं मेट्रो परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी  भी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक पहल को यथाशीघ्र पूर्णता की ओर ले जाने का संकल्प दोहराया।