विपिन नीमा, इंदौर
एक तरफ मेट्रो ( Metro ) का कमर्शियल रन प्रारंभ होने वाला है वहीं दूसरी और अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। एमजी रोड क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो चलाने को लेकर क्षेत्र के रहवासियों और व्यापारियों का विरोध बढ़ता जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने के बाद अब एमजी रोड क्षेत्र के व्यापारी जल्द ही सांसद शंकर लालवानी ने मिलने की तैयारी कर रहे हैं। उधर मेट्रो कम्पनी ने अंडर ग्राउंड काम शुरू करने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया है। मेट्रो कम्पनी ने स्पष्ट कर दिया है की पीएमओ से समय मिलने के बाद संचालन की तारीख तय हो जाएंगी। सम्भवत: प्रधानमंत्री वर्चुअल कमर्शियल रन का शुभांरभ करेंगे।
Metro के संचालन की तारीख घोषित होने का इंतजार
जानकारी के मुताबिक मेट्रो ( Metro) कम्पनी ने पिछले दिनों मेट्रो के संचालन की तिथि को छोडक़र सब कुछ खुलासा कर दिया है। प्रथम चरण में मेट्रो का संचालन गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर टीसीएस चौराहे तक लगभग 5.94 किलोमीटर का होगा। इसके लिए कम्पनी ने किराया सूची, टाइमिंंग , मेट्रो के आने जाने का टाइम टेबल आदि सब कुछ जारी कर दिया है। आधिकारिक रुप से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पूरी संभावना है की मेट्रो के प्रथम चरण के कमर्शियल रन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चूअल करेंगे। अधिकारियो ने बताया कि पिछले रविवार को सेफ्टी क्लियरेंस मिलने के बाद इंदौर मेट्रो का किराया तय हो गया है। पीएमओ से समय मिलने के बाद संचालन की तारीख तय हो जाएगी। इसके साथ ही इंदौर मेट्रो का सबसे न्यूनतम किराया 20 रुपए रखा गया है।
काम शुरू होने से पहले ही दो बार अटका प्रोजेक्ट
इन्द्रप्रस्थ टॉवर से एयरपोर्ट तक प्रस्तावित अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं हुई है। काम शुरु होने से पहले ही यह प्रोजेक्ट दो बार अटक गया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है। मेट्रो कम्पनी से मिली सूचना के मुताबिक शहर के जनप्रतिनिधि सांसद शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, समस्त विधायक तथा महापौर पुष्यमित्र भार्गव आगामी दिनों में मेट्रो कम्पनी के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक करने जा रहे है। हालांकि अभी बैठक की फाइनल तिथि तय नहीं हुई है। इस बैठक में अंडरग्राउंड का मामला फाइनल हो जाएगा।
ऐसा है अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट
एमपीएमआरसीएल ने इंदौर मेट्रो परियोजना के तहत अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है। यह कॉरिडोर एमजी रोड स्थित ट्रेजर आइलैंड के पास से शुरू होगा। यह रामचंद्र नगर, हाईकोर्ट, राजवाड़ा, बीएसएफ, बड़ा गणपति और इंदौर एयरपोर्ट (देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) से होकर गुजरेगा। इस कॉरिडोर में सात मेट्रो स्टेशन और करीब 16 ट्विन सुरंगें होंगी। अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर कुछ संशोधन हो सकता है। फिलहाल आज की तारीख तक अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट ऐसा है।