Indore News : निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव आज सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। निगमायुक्त ने शहर के प्राचीन मंदिर मां बिजासन मंदिर परिसर क्षेत्र और वर्कशॉप का निरीक्षण किया।
आयुक्त यादव ने आज सुबह 6.30 बजे से शहर के मधु मिलन चौराहा, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र, 60 फीट रोड, झोन क्रमांक 16, पल्लर नगर क्षेत्र एयरपोर्ट रोड, बिजासन मंदिर परिसर, वर्कशॉप आदि का निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि निगमायुक्त यादव को गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कचरा गंदगी संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित को कहा कि – मुझे दिखता है, तुम्हें नहीं दिखता, अभी वार्निंग दे रहा हूं, अगली बार फिर आऊंगा तब आप सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान आगे रहना में साथ रहूंगा, अगर सफाई संतोष जनक नहीं दिखाई तो आप पर कार्रवाई होगी। गंगवाल बस स्टैंड परिसर में पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद निगमायुक्त ने राज मोहल्ला चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा होते हुए 60 फीट रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 60 फीट रोड पर मार्केट में कचरा पाए जाने पर मालिक पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्रीय एसडीएम से प्लाट का सीमांकन करा कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश।
आयुक्त यादव ने 60 फीट रोड स्थित झोन क्रमांक 16 जोनल कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण करते हुए परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। रोड पर लगे फ्लैस, बैनर, पोस्टर हटाने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही आयुक्त यादव ने बिजासन मंदिर परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। नवरात्रि के पूर्व परिसर की सफाई व्यवस्था अभियान चलाकर बेहतर करने, परिसर में डस्टबिन रखने, तालाब के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग व्यवस्थित करने, मंदिर पहुंच मार्ग पर रोड को रिपेयर के लिए पैच वर्क कार्य करने के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी से समन्वय कर नवरात्रि के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने निगम वर्कशॉप का निरीक्षण किया। वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान गाड़ियों के रिपेयर से संबंधित सभी जानकारी ली और वर्कशॉप के निरीक्षण के दौरान पड़े हुए वेस्ट का नियमानुसार निपटान करने और आइल के वेस्ट ड्रम का 3 आर में उपयोग करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी संदीप पटौदी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी सी एस आई दरोगा उपस्थित रहे।