इंदौर में बैकफुट पर आया नगर निगम, माफी मांगकर वापस लगाए भगवा झंडे

इंदौर : इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्स के अवसर पर भगवा झंडे लगाए गए थे। हनुमान जन्मोत्स के बाद मंदिर परिसर में लगाए गए भगवा झंडे पिछले दिनों नगर निगम के  कर्मचारियो द्वारा हटा दिए गए थे। जिससे रहवासियो और हिंदुवादी नेताओ की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

सूत्रो के अनुसार जानकारी मिली है कि यह घटना जोन-22 क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स के पीछे मंदिर की है। जहां श्रद्धालुओ ने धार्मिक आयोजन के लिए भगवा ध्वज लगाए थे। बीते बुधवार को वहां नगर की निगम की टीम ने झंडे निकाल दिए। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मांफी मांगकर फिर से लगाए भगवा झंडे

इस घटना से रहवासियो में आक्रोश फैल गया। आपको बता दें कि रहसवासियो और हिंदुवादी नेताओ ने इस घटना के विरोध में नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी दी। उन्होने कहा कि अगर भगवा झंडे वापस नहीं लगाए गए तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा। हालाकि ये मामला सुलझ गया है। बीते शनिवार और रविवार को निगकर्मियो ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी और भगवा झंडे और पताकाएं मंदिर में वापस लगा दिए।