Indore ‘कार्बन क्रेडिट’ में भी रचेगा कीर्तिमान

स्वतंत्र समय, इंदौर

स्वच्छता में लगातार सात बार से नम्बर वन पर चल रहा इंदौर ( Indore ) अब कार्बन क्रेडिट के क्षेत्र में भी कीर्तिमान रचेगा। इसके लिए इंदौर नगर निगम ने एनर्जी स्वराज फाउंडेशन (ईएसएफ) के बीच एक एमओयू साइन किया है। इंदौर के लोगों और संगठनों के समर्थन से इंदौर क्लाइमेट मिशन का उद्देश्य नागरिकों को ऊर्जा में शिक्षित करना, ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करके इंदौर को जलवायु कार्रवाई में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करना है।

Indore इससे ग्लोबल लीडर बनकर उभरेगा

यह मिशन केवल उत्सर्जन को कम करने के बारे में नहीं है, बल्कि एक स्थायी भविष्य के लिए जलवायु के प्रति जागरूक समुदाय बनाने के बारे में है। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने कहा इंदौर ( Indore ) क्लाइमेट इस चुनौती का एक साहसिक जवाब है। यह इंदौर क्लाइमेट मिशन दुनिया भर के अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल बनेगा, इंदौर इससे ग्लोबल लीडर बनकर उभरेगा। इंदौर जलवायु मिशन, जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों की तर्ज पर, एक स्थायी भविष्य की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। स्थानीय स्तर पर जलवायु मुद्दों को संबोधित करके, इंदौर अन्य शहरों को स्थायी क्रियाकलापों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है।

30 नवंबर को लॉन्च होगा मिशन

सौ दिन तक चलने वाला यह अनूठा मिशन 30 नवंबर से लॉन्च होगा। यह 1 दिसंबर से शुरू होकर 10 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस मिशन के दौरान भारत के सोलर मेन प्रो. चेतनसिंह सोलंकी पूरे सौ दिनों तक इंदौर में ही रहेंगे। उनके नेतृत्व में ही यह मिशन पूरा किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अब इंदौर क्लाइमेट मिशन के साथ हम जलवायु परिवर्तन के अदृश्य खतरे को भी दूर करेंगे।

थीम सांग भी जारी किया गया

महापौर ने बताया की लगातार सौ दिन तक सौ क्लाइमेट परिचर्चा, सौ साइकिल रैली, सौ जलवायु चौपाल और इतने ही ऊर्जा संरक्षण के लिए जस्ट स्किप इट कैम्पेन। इसके लिए थीम सांग भी जारी किया गया है। यह गीत अभियान के हिस्से के रूप में पूरे सौ दिनों तक इंदौर में बजाया जाएगा। इस गीत पर डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा की गई है।

यह है इंदौर क्लाइमेट मिशन के मायने…

  • ऊर्जा साक्षरता प्रशिक्षण : ऊर्जा उपयोग और पयविरण पर इसके प्रभाव के चाटे में शिक्षा प्रदान करना।
  • बिजली खपत में कमी : विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपयोग में कमी लाने हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन।
  • साइकिल रैली : वैकल्पिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए शहर भर में प्रतिदिन साइकिल चलाने हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन।
  • क्लाइमेट टॉक्स और यात्रा वस प्रदर्शन : सतत एवं सार्थक जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों पर चर्चाओं का आयोजन।
  • क्लाइमेट प्रतियोगिताएँ : जलवायु से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक।
  • क्लाइमेट स्वयंसेवक (वॉलेंटियर्स) : 500 से 1000 स्वयंसेवकों को नामांकित कर प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • सोशल, प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया अभियान : विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करके जागरुकता का प्रसार करना।
  • जलवायु कार्यक्रम : फंडरेजिंग (आय सृजन) कार्यक्रम, लॉन्च प्रोग्राम और समापन कार्यक्रम।
  • शैक्षिक संस्थान : ऊर्जा संरक्षण का सार्थक वातावरण निर्मित करने के लिए।
  • कॉपोरेट्स और व्यवसाय : ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए।
  • सरकारी कार्यालय : मिशन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए।
  • एनजीओ और समाज : सामुदायिक नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए।
  • घरेलू सदस्य : टोजमर्रा के जीवन में ऊर्जा-वचत अभ्यास को अपनाने के लिए।