Indore Municipal Corporation बन गया है फर्जीवाड़े का सबसे बड़ा अड्डाः उमंग सिंघार

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर के नगर निगम ( Indore Municipal Corporation ) में हुए करोड़ों के फर्जी बिल भुगतान घोटाले की गूंज तो अभी तक सुनाई दे रही है। घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस लगातार कर रही है। नगर निगम में हो रहे एक के बाद एक घोटाले सामने आने पर कांग्रेसी नेता जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

Indore Municipal Corporation के घोटालों पर सिंघार ने किया ट्वीट

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निगम को घेरते हुए कहा की इंदौर नगर निगम ( Indore Municipal Corporation ) फर्जीवाड़े का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने अफसरों के तबादले पर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने एक अन्य ट्वीट इंदौर नगर निगम में हो रहे घोटाले पर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि इंदौर नगर निगम फजीर्वाड़े का अड्डा बन गया है। फर्जी बिल घोटाले के बाद अब फर्जी टैंकर घोटाला सामने आया। पानी सप्लाई के लिए चल रहे निगम के 400 टैंकरों में से 100 से ज्यादा टैंकर फर्जी हैं। अफसरों और पार्षदों ने अपनी कमाई के लिए इन टैंकरों को पानी सप्लाई की लिस्ट में लिखवा रखा है पर वास्तव में ये और किसी काम में लगे हैं। हर साल गर्मियों में यह फजीर्वाड़ा अफसरों और पार्षदों की कमाई का बड़ा जरिया बनता है। सिंघार ने लिखा है कि मेयर पुष्यमित्र कहां गए आपके दावे कि नगर निगम में कोई घोटाला नहीं होने दूंगा। अब तो जो हो रहा है, वो आपकी आंख के नीचे ही हो रहा है।

अफसरों की लिस्ट जारी करेंगे

नेता प्रतिपक्ष ने एक बयान में भी प्रदेश में हुए अधिकारियों के ट्रांसफर पर कहा कि यह सरकार का अधिकार है कि किस अधिकारी को कहां रखना है लेकिन सरकार को यह सोचना चाहिए कि जो अधिकारी भ्रष्ट है, क्या उन्हें अपने आसपास रखना चाहिए या नहीं। भ्रष्टाचारी अधिकारियों की सूची हम विधानसभा में जारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी घोषणाएं केवल चुनाव के समय करती है। इसके बाद घोषणाओं को भूल जाती है। सरकार बने 6 माह से ज्यादा का समय हो गया, अब तक लाडली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ी है।